देश में कोरोना पीड़ितों के ठीक होने की दर बढ़कर 23.3 फीसदी हुई, 24 घंटों में मिले 1543 नए केस
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच राहतभरी खबर आई. देशभर में बीते 24 घंटों में 684 मरीज जानलेवा वायरस से मुक्त हुए है. जबकि इस अवधि में कोविड-19 (COVID-19) के 1543 नए मामले मिले.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच राहतभरी खबर आई. देशभर में बीते 24 घंटों में 684 मरीज जानलेवा वायरस से मुक्त हुए है. जबकि इस अवधि में कोविड-19 (COVID-19) के 1543 नए मामले मिले. कोरोना पीड़ितों के ठीक होने की दर बढ़कर 23.3 फीसदी हो गई है. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल
स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने मंगलवार को बताया कि देश के विभिन्न राज्यों से पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1543 नए मामले मिले. इसके साथ कुल कोरोना पॉजिटिव सक्रीय मरीजों की 21 हजार 632 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 684 कोविड मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जिससे कोरोना पीड़ितों के ठीक होने की दर 23.3 फीसदी रही है. कोरोना को हराने के लिए सही होम क्वारंटाइन है बेहद जरुरी, जानें नियम और उल्लंघन की सजा
स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से पीड़ित लोगो के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी का प्रयोग किया जा रहा है, हालांकि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि इसे उपचार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. प्लाज्मा थेरेपी की प्रभावकारिता का अध्ययन करने के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने राष्ट्रीय स्तर पर अध्ययन शुरू कर किया है. इंदौर सेंट्रल जेल में बंद 19 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित, मेडिकल टीम पर पत्थर बरसाने वाला भी शामिल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 17 ऐसे जिले हैं जहां पहले पॉजिटिव मामले मिले थे परंतु पिछले 28 दिनों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है. गौर हो कि सोमवार को दो जिले- उत्तर प्रदेश का पीलीभीत और पंजाब का शहीद भगत सिंह नगर में 28 दिन बाद कोरोना का नया केस सामने आया.