Coronavirus: राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस का पहला पॉजिटिव केस, तेलंगाना में भी एक मरीज की पुष्टि

पहला मामला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का है जहां एक शख्स ने बीते दिनों इटली की यात्रा की थी. वहीं दूसरा मामला तेलंगाना का है. तेलंगाना में कोरोना वायरस के मरीज ने बीते दिनों दुबई की यात्रा की थी.

कोरोनावायरस (Photo Credits: IANS)

खतरनाक कोरोनावायरस  (CoronaVirus) यानी Covid-19 के दो नए मामलों की भारत में पुष्टि की गई है. पहला मामला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का है जहां एक शख्स ने बीते दिनों इटली की यात्रा की थी. वहीं दूसरा मामला तेलंगाना का है. तेलंगाना में कोरोना वायरस के मरीज ने बीते दिनों दुबई की यात्रा की थी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर सेभारत में 2 नए केस की पुष्टि- बताया गया कि फिलहाल दोनों मरीजों की हालत स्थिर है. मामला सामने आने के बाद मरीजों पर बारीक नजर रखी जा रही है. कोरोनावायरस दुनियाभर में अब तक लगभग 88 हजार से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है जबकि तीन हजार लोगों की इससे मौत हो चुकी है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वायरस को कोविड-19 नाम दिया है. कोरोनावायरस 70 देशों में फैल चुका है. इस जानलेवा वायरस 88,000 से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है, जिसमें से अकेले चीन में 80,000 से ज्यादा मामले हैं. इससे पहले केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन केस सामने आए थे. तीनों मरीजों को अस्पताल में अलग रखकर इलाज किया गया था. बाद में उन्हें असप्ताल से छुट्टी दे दी गई थी. यह भी पढ़ें- Coronavirus: दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 3,000 के पार पहुंची, 88 हजार से अधिक संक्रमित. 

भारत में दो नए पॉजिटिव केस-

वहीं चीन से लाए गए भारतीय नागरिकों को मानसेर सेंटर में रखा गया है, जहां उनकी निगरानी की जा रही है. इन लोगों से किसी को भी मिलने की अनुमति नहीं है. वहीं, विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. चीन से फैला यह वायरस ब्रिटेन, अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, फिलीपींस, ईरान, नेपाल और पाकिस्तान जैसे कई देशों तक पहुंच चुका है.

चीन में इस वायरस के कारण सबसे ज्यादा 2,912 लोगों की मौत हुई, जबकि कंफर्म मामलों की संख्या 80,000 से ज्यादा हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि उन्हें रविवार को चीन में कोरोनावायरस के 202 नए कंफर्म मामलों और 42 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, सभी मौतें हुबेई प्रांत में हुईं. आयोग ने कहा कि इस बीच 141 नए संदिग्ध मामले भी सामने आए हैं.

Share Now

\
  • How to Port Your Sim to BSNL? अपना मोबाइल नंबर BSNL में कैसे पोर्ट करें? स्टेप बाय स्टेप जानें सबसे आसान तरीका

  • HC on Religious Conversion: बहुसंख्यक एक दिन अल्पसंख्यक बन जाएगा! धर्म परिवर्तन पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी

  • The End of the World! पृथ्वी पर 2025 से शुरू होगा कयामत का दौर, 5079 में होगा दुनिया का विनाश! बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी

  • Aadhaar Card For Non-Citizens: जो भारतीय नागरिक नहीं हैं उनका भी बन सकता है आधार कार्ड, UIDAI ने हाई कोर्ट को दी जानकारी

  • \