खतरनाक कोरोनावायरस (CoronaVirus) यानी Covid-19 के दो नए मामलों की भारत में पुष्टि की गई है. पहला मामला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का है जहां एक शख्स ने बीते दिनों इटली की यात्रा की थी. वहीं दूसरा मामला तेलंगाना का है. तेलंगाना में कोरोना वायरस के मरीज ने बीते दिनों दुबई की यात्रा की थी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर सेभारत में 2 नए केस की पुष्टि- बताया गया कि फिलहाल दोनों मरीजों की हालत स्थिर है. मामला सामने आने के बाद मरीजों पर बारीक नजर रखी जा रही है. कोरोनावायरस दुनियाभर में अब तक लगभग 88 हजार से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है जबकि तीन हजार लोगों की इससे मौत हो चुकी है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वायरस को कोविड-19 नाम दिया है. कोरोनावायरस 70 देशों में फैल चुका है. इस जानलेवा वायरस 88,000 से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है, जिसमें से अकेले चीन में 80,000 से ज्यादा मामले हैं. इससे पहले केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन केस सामने आए थे. तीनों मरीजों को अस्पताल में अलग रखकर इलाज किया गया था. बाद में उन्हें असप्ताल से छुट्टी दे दी गई थी. यह भी पढ़ें- Coronavirus: दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 3,000 के पार पहुंची, 88 हजार से अधिक संक्रमित.
भारत में दो नए पॉजिटिव केस-
Government of India: Two more cases of #COVID19 reported, one each from New Delhi & Telangana. Both the patients are stable and being closely monitored. pic.twitter.com/BkrL6qmLUK
— ANI (@ANI) March 2, 2020
वहीं चीन से लाए गए भारतीय नागरिकों को मानसेर सेंटर में रखा गया है, जहां उनकी निगरानी की जा रही है. इन लोगों से किसी को भी मिलने की अनुमति नहीं है. वहीं, विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. चीन से फैला यह वायरस ब्रिटेन, अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, फिलीपींस, ईरान, नेपाल और पाकिस्तान जैसे कई देशों तक पहुंच चुका है.
चीन में इस वायरस के कारण सबसे ज्यादा 2,912 लोगों की मौत हुई, जबकि कंफर्म मामलों की संख्या 80,000 से ज्यादा हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि उन्हें रविवार को चीन में कोरोनावायरस के 202 नए कंफर्म मामलों और 42 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, सभी मौतें हुबेई प्रांत में हुईं. आयोग ने कहा कि इस बीच 141 नए संदिग्ध मामले भी सामने आए हैं.