केरल में विदेश से लौटे 2 लोग पाए गए COVID-19 पॉजिटिव, राज्य में 17 कोरोना एक्टिव केस
कोरोना से जंग (Photo Credit-PTI)

तिरुवनंतपुरम: कोरोना वायरस (Coronavirus)  की चपेट में अन्य राज्यों की तरह केरल भी हैं. लेकिन दूसरे अन्य राज्यों की अपेक्षा इस राज्य में कोविड-19 के मामले कम पाए जा रहे है. दो दिन पहले केरल में एक भी कोरोना वायरस के नए मामले नहीं पाए गए. लेकिन शनिवार को कोरोना के दो मामले पाए गए. राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि केरल में आज दो नए कोविड-19 के मामले पाए है. कोरोना पीड़ित दोनों लोग विदेश से यात्रा करके केरल लौटे हैं.

वहीं कर्नाटक से खबर है कि शनिवार को कोरोना के 41 मामले पाए गए हैं. कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में 41 नए मामले आज कर्नाटक में सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 794 हो गई है जिसमें 30 मौतें और 386 डिस्चार्ज शामिल हैं. जिसमें सक्रिय मामलों की संख्या 377 है. यह भी पढ़े: कोरोना संकट के बीच केरल से अच्छी खबर, हॉटस्‍पॉट की लिस्‍ट से हटा तिरुवनंतपुरम; कोविड-19 का कोई मामला नहीं

बता दें कि केरल में अब तक 505 मामलों की पुष्टि हुई है. जिसमें 17 एक्टिव केस हैं. वहीं अब तक चार लोगों की मौत हुई हैं. जो दूसरे अन्य राज्यों की अपेक्षा इस राज्य ने कोरोना वायरस को काफी कंट्रोल किया है. वहीं पूरे देश में अब तक इस महामारी से करीब 1,981 लोगों की जान गई हैं. वहीं 59,662 से ज्यादा लोग इस महामारी से संक्रमित हैं. जबकि 17847 लोग ठीक हुए हैं.