कोरोना वायरस से देश में तीसरी मौत, मुंबई के कस्तूरबा हॉस्टिपल में 64 साल के बुजुर्ग ने तोड़ा दम
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कस्तूरबा हॉस्टिपल में मंगलवार को 64 वर्षीय बुजुर्ग ने जान गंवा दी. इससे पहले दो लोगों की मौत हो चुकी है.
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ मंगलवार को इस खतरनाक वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ. देश में कोरोना वायरस से तीसरी मौत हो गई है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) के कस्तूरबा हॉस्टिपल (Kasturba Hospital) में मंगलवार को 64 वर्षीय बुजुर्ग ने जान गंवा दी. इससे पहले दो लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से ही सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में 39 लोग COVID-19 से पॉजिटिव पाए गए हैं. देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 125 हो गई है. महाराष्ट्र में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आए हैं. राज्य प्रशासन ने कुछ प्रमुख धार्मिक और पर्यटक स्थलों को एहतियातन बंद करने का फैसला किया है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते पुणे स्थित श्रीमंत दगडू़शेठ हलवाई मंदिर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. मुंबई स्थित भगवान गणेश के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में भी भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. सोमवार शाम को सिद्धिविनायक मंदिर की ओर से अगले आदेशों तक श्रद्धालुओं की एंट्री बैन कर दी गई है. इसके साथ ही मुंबई के मुंबा देवी मंदिर को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.
देश में अब तक तीन की मौत-
इसके अलावा औरंगाबाद स्थित अजंता एवं एलोरा की गुफाएं, मुंबई के बाबुल नाथ मंदिर और उस्मानाबाद जिले में स्थित तुलजाभवानी मंदिर भी बंद रहेंगे. महाराष्ट्र के जन स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि दक्षिण मुंबई स्थित राज्य के सचिवालय मंत्रालय में भी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी जहां रोजाना हजारों लोग आते हैं.
कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकारें पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है. कई राज्यों में स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का भी फैसला किया गया है. लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या से राज्य सरकार चिंतित है. इस बाबत मुंबई पुलिस धारा 144 लागू करते हुए ग्रुप टूर करने पर पाबंदी लगा दी है. यहां तक कि फिल्म इंडस्ट्री ने भी 31 मार्च तक शूटिंग बंद करने का फैसला किया है.