कोरोना वायरस से भारत में 24 घंटे में 273 लोगों की मौत, संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 8,447 हुई

कोरोना वायरस इस वक्त अपने चरम पर पहुंच रहा है. कोरोना वायरस धीरे-धीरे भारत अपने पैर जिस तेजी से आगे बढ़ा रहा है उसने केंद्र और राज्य सरकारों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. कोरोना वायरस के खौफ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश में 21 दिनों के लॉकडाउन को कई राज्य की सरकारें जहां बढ़ाने की बात कह रही हैं तो वहीं पंजाब, ओडिशा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र ने 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ो पर नजर डालें तो देशभर में कोरोना वायरस से 8447 लोगों के संक्रमित होने का मामला सामने आया है, जिसमें 273 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक्टिव केस 7,409 हैं.

कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) इस वक्त अपने चरम पर है. देश में तेजी के साथ पैर पसार रहे इस महामारी ने केंद्र और राज्य सरकारों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि जनता की जान इस लाइलाज बीमारी से कैसे बचाया जाए. इस खौफनाक बीमारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश में घोषित 21 दिनों के लॉकडाउन (lockdown) का अब तक कुछ प्रदेश की सरकारें विरोध कर रही थी. वहीं इस महामारी से अपने प्रदेश की जनता की जान बचाने के लिए लॉकडाउन खत्म होने से पहले ही 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. लॉकडाउन बढ़ाने वाले राज्यों में पंजाब, ओडिशा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र शामिल है. कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ो पर नजर डालें तो देशभर में कोरोना अब तक 8447 लोगों के संक्रमित होने का मामला सामने आया है, जिसमें 273 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक्टिव केस 7,409 हैं.

कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं. अगर ताजा आंकड़ो पर डाले तो इस राज्य में महज 24 घंटो में 221 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं 22 लोगों की मौत हो गई है. इन्हीं आंकड़ो के साथ पॉजिटिव केस की संख्या 1982 हो गई है. यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 456 पहुंची, अभी तक 37 लोगों की मौत

वहीं दूसरे राज्यों पर नजर डालें तो राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 85 नए मामलों के मिलने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1154 हो गई है. वहीं मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 33 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं. इस तरह मरीजों की संख्या 529 से बढ़कर 562 हो गई है. वहीं मौत का आंकड़ा 41 हो गया है. अगर बात बिहार की करें तो राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है.

इसके अलावा तेलंगाना 28 कोरोना वायरस के पॉजिटिव  मामले और 2 मौत रिपोर्ट की गई, जबकि आज ठीक होने वाले और छुट्टी मिलने वालों की संख्या 7 रही. राज्य में कुल सक्रिय मामले अब 412 हैं. इसके अलावा राजस्थान में कुल 104 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं, जिनमें जयपुर के 40 और टोंक के 12 मामले शामिल हैं. राज्य में कुल मामले बढ़कर 804 हो गए हैं.

गौरतलब हो कि सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि कोरोना वायरस के बढ़ते कदमों को रोक दिया जाए. यही कारण है कि पूरे देश के भीतर कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक युद्धस्तर की तैयारियां शुरू हैं. लोगों को सलाह दी जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा समय अपने घरों में रहे हैं, इसके साथ 24/7 डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी, सफसफाई कर्मी समेत कई अधिकारी एक योद्धा की तरह मैदान में डटे हैं और लोगों को इस गंभीर बिमारी से बचा रहे हैं. वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार 12 अप्रैल 2020, सुबह 9 बजे तक COVID19 के लिए 1,81,028 व्यक्तियों के 1,95,748 नमूनों को टेस्ट किया जा चूका है.

Share Now

\