Coronavirus: दिल्ली AIIMS के तीसरी मंजिल से कूदा कोरोना संदिग्ध मरीज, पैर में आया फ्रैक्चर

ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार कोरोना वायरस का रविवार यानि आज एक संदिग्ध मरीज AIIMS जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की तीसरी मंजिल से कूद गया, जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर आ गया.

कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन-प्रतिदिन बढ़ते नए मामलों से आम जन-जीवन बेहाल है. राजधानी दिल्ली (Delhi) में इस महामारी से खबर लिखे जानें तक 445 मरीज संक्रमित हैं. इसमें से छह लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 15 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. इसी बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित रविवार यानि आज एक संदिग्ध मरीज AIIMS जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की तीसरी मंजिल से कूद गया, जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर आ गया. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है. मरीज के कोरोना वायरस टेस्ट के नतीजे का अभी इंतजार है.

बता दें कि राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 59 नए मामले सामने आए हैं. इन नए पीड़ितों में 42 जमाती हैं जो तब्लीगी मरकज से निकाले गए थे. राजधानी में कोरोना के कुल मामले 445 हो गए हैं। जिसमें से 67.64 फीसद जमाती हैं. अब तक मरकज से निकाले गए कुल 301 जमाती पॉजिटिव मिल चुके हैं. 20 गंभीर मरीज आइसीयू में है.

यह भी पढ़ें- Coronavirus: कोरोना वायरस को लेकर फैली इन अफवाहों पर न करें विश्वास, जानें इनकी सच्चाई

गौरतलब हो कि देश में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. देश में संक्रमितों की कुल संख्या तीन हजार से ज्यादा हो गई. वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है. रविवार को जारी किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से देश में 3374 लोग संक्रमित हुए जिनमें से 3030 मरीज सक्रिय हैं जबकि 267 लोग ठीक हो चुके हैं.

Share Now

\