नई दिल्ली: विश्वभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से आम-जनजीवन बेहाल है. इसी कड़ी में भारत सरकार ने हाल ही में विदेशों में फसें भारतीय नागरिकों को देश लानें के लिए 'वंदे भारत मिशन' (Vande Bharat Mission) की शुरुआत की है. इस मिशन के तहत विदेशों में फसें भारतीय नागरिकों को वापस देश में लाया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार यानि आज बांग्लादेश (Bangladesh) में फसें कुछ जम्मू और कश्मीर के छात्रों को ढाका (Dhaka) से वापस देश लाया गया. वतन लौटने के बाद इन स्टूडेंट्स ने भारतीय सरकार (Indian Government) और बांग्लादेश स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy in Bangladesh) के प्रति आभार जताया है.
वतन लौटने के पश्चात् के एक छात्रा ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि उन्हें भारतीय दूतावास से पूरा सहयोग मिला है. छात्रा ने आगे कहा कि लॉकडाउन में फंसने के दौरान मुझे भारत सरकार, बांग्लादेश स्थित भारतीय दूतावास और कॉलेज का पूरा सहयोग मिला. वहीं एक दूसरे छात्र ने कहा कि मैं विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास का शुक्रगुजार हूं जो मुसीबत के वक्त पर हमारी मदद के लिए आगे आए हैं, मैं उनका शुक्रगुजार हूं.
#WATCH Bangladesh: Students from Jammu and Kashmir, who are being brought back from Dhaka under #VandeBharatMission, express their gratitude towards Indian Govt and Indian Embassy in Bangladesh. #COVID19 pic.twitter.com/LEVBguif99
— ANI (@ANI) May 8, 2020
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस: लॉकडाउन ने भी ली 300 से अधिक लोगों की जान :अध्ययन
बता दें कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1 हजार 8 सौ 86 हो गई है. इसके अलावा देश में इस जानलेवा वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 37 हजार 9 सौ 16 है. इस महामारी से अबतक 56 हजार 3 सौ 42 लोग संक्रमित हो चूके हैं, लेकिन देश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 16 हजार 5 सौ 40 लोग पूरी तरह से ठीक हो चूके हैं.