![Coronavirus Scare: कर्नाटक के कलबुर्गी में बस स्टैंड को किया जा रहा है सैनिटाइज, राज्य में अब तक COVID-19 के 11 मामले Coronavirus Scare: कर्नाटक के कलबुर्गी में बस स्टैंड को किया जा रहा है सैनिटाइज, राज्य में अब तक COVID-19 के 11 मामले](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/03/Sanitization-380x214.jpg)
Coronavirus Scare: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) तेजी से अपने पैर पसार रहा है और लोगों को अपना शिकार बना रहा है. एक ओर जहां नोवेल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) से दुनिया भर में दहशत का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ इसकी रोकथाम करना पूरे विश्व के लिए एक बड़ी चुनौती है. देश में कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है, जिनमें 122 भारतीय और 25 विदेशी नागरिक शामिल हैं, जबकि देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) से सामने आए हैं. यहां नोवेल कोरोना वायरस के 42 मामलों की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र के अलावा देश के कई राज्यों से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. बात करें कर्नाटक (Karnataka) की तो यहां अब तक 11 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
हालांकि कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. ट्रेन से लेकर बस अड्डों तक को ऐहतियात के तौर पर सैनिटाइज किया जा रहा है. कर्नाटक के कलबुर्गी (Kalaburgi) में कलबुर्गी सिटी कॉर्पोरेशन द्वारा कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए ऐहतियाती उपाय के तौर पर बस स्टैड वाले क्षेत्र (Bus Stand Area) को सैनिटाइज (Sanitization) किया जा रहा है. राज्य में अब तक 11 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
देखें ट्वीट-
Karnataka: Kalaburagi City Corporation is undertaking sanitization of bus stand area as a precautionary measure to contain the spread of #Coronavirus.
There are 11 positive cases of COVID-19 in the state till now. pic.twitter.com/DpX3fHEHQB
— ANI (@ANI) March 18, 2020
बता दें कि मंगलवार को कलबुर्गी में कोरोना वायरस से संक्रमित 76 वर्षीय बुजुर्ग का इलाज करने वाले डॉक्टर के संक्रमित होने की खबर सामने आई थी. 63 वर्षीय डॉक्टर की जांच रिपोर्ट पॉजिटीव आने के बाद उन्हें इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया, जबकि उनके परिवार को घर पर क्वारेंटाइन किया गया है. हाल ही में यहां कोरोना वायरस संक्रमण के चलते एक शख्स की मौत हो गई थी. यह भी पढ़ें: Coronavirus Outbreak: कलबुर्गी में 76 साल के बुजुर्ग का इलाज करने वाले डॉक्टर भी COVID-19 से संक्रमित
गौरतलब है कि भारत सरकार इस महामारी से लड़ने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है, बकायदा विदेश मंत्रालय ने टोल फ्री नंबर 011-23012113, 011- 23014104, 011- 23017905 जारी किए हैं ताकि लोगों की हर संभव मदद की जा सके. इसके साथ ही सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों की मदद करने और जरूरी जानकारी देने के मकसद से फैक्स नंबर +91- 011- 23018158 व ईमेल आईडी Email: covid19@mea.gov.in भी जारी किए हैं.