नयी दिल्ली. भारतीय रेल (Indian Railways) की अनुषंगी आईआरसीटीसी (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने तय किया है कि वह फर्म द्वारा संचालित तीन ट्रेनों की सेवाएं 30 अप्रैल तक निलंबित रखेगी.
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि तीनों ट्रेनें.... वाराणसी-इंदौर रूट (Varanasi-Indore Route) पर काशी महाकाल एक्सप्रेस (Kashi Mahakal Express), लखनऊ-दिल्ली रूट (Lucknow-New Delhi) पर तेजस (Tejas Express) और अहमदाबाद-मुंबई रूट पर तेजस (Ahmedabad-Mumbai Tejas) की सेवाएं पहले राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की अवधि में 25 मार्च से 14 अप्रैल तक के लिए निलंबित की गयी थीं. उन्होंने बताया कि पहले लॉकडाउन (Lockdown) के बाद टिकटें बुक करने की अनुमति थी. यह भी पढ़े-कोरोना वायरस से जंग: भारतीय रेलवे ने 2,500 डिब्बों में तैयार किया 40,000 आइसोलेशन बेड
ANI का ट्वीट-
Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) has decided to suspend bookings for trains that are run by it, till 30th April. IRCTC runs three trains as of now, 2 Tejas trains and 1 Kashi Mahakal Express: IRCTC Spokesperson pic.twitter.com/7IC2LJekws
— ANI (@ANI) April 7, 2020
अधिकारियों ने बताया कि देश में दिन-ब-दिन कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने के मद्देनजर 30 अप्रैल तक ट्रेनें नहीं चलाने का निर्णय लिया गया है.