COVID-19 Scare: कोरोना वायरस के चलते भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, 20 से 31 मार्च तक 168 ट्रेनों को किया रद्द
भारत में कोरोना वायरस ने कहर मचाया हुआ है. कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 169 पहुंच गई है. इस वायरस से निपटने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकार पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है. इसी बीच रेलवे ने कोरोना वायरस के खतरे और यात्रियों की कम संख्या के कारण गुरूवार 168 और ट्रेनों को रद्द कर दिया जो 20 से 31 मार्च के बीच नहीं चलने वाली हैं.
नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस ने कहर मचाया हुआ है. कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 169 पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इन लोगों में 25 विदेश नागारिक भी शामिल हैं, जिनमें से 17 इटली, तीन फिलीपीन, दो ब्रिटेन और कनाडा, इंडोनेशिया तथा सिंगापुर के एक-एक नागरिक हैं. इन आंकड़ों में दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में वायरस से मारे गए तीन लोग भी शामिल है. इस वायरस से निपटने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकार पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है. इसी बीच रेलवे ने कोरोना वायरस के खतरे और यात्रियों की कम संख्या के कारण गुरूवार 168 और ट्रेनों को रद्द कर दिया जो 20 से 31 मार्च के बीच नहीं चलने वाली हैं. इससे पहले बुधवार को भारतीय रेलवे जानकारी देते हुए बताया था कि कोरोना वायरस के चलते मार्च महीने में लोगों ने 60 प्रतिशत से अधिक टिकट रद्द कराए हैं.
बता दें कि इससे पहले रेलवे ने बुधवार रात को करीब 99 ट्रेनों को रद्द किया था. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आये हैं. महाराष्ट्र में तीन विदेशियों सहित 47 मामले सामने आए हैं. यह भी पढ़े-COVID-19 Impact: कोरोना वायरस के कारण महाराष्ट्र में बंद हुए जिम, एक्सरसाइज करने के लिए नागपुर की सड़कों पर उतरे लोग
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि सावधानी के तौर पर जम्मू के रघुनाथ मंदिर और दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में भी दर्शन बंद करने का फैसला किया गया है. उत्तराखंड के हरिद्वार में जिला प्रशासन ने 31 मार्च तक गंगा आरती में आम जनता के आने पर रोक लगा दी है. हालांकि आरती रोजाना होगी.
(भाषा इनपुट)