कोरोना वायरस के चलते गुजरात में 31 मार्च तक लॉकडाउन का फैसला, राज्य की सभी सीमाएं सील: डीजीपी शिवानंद झा
भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 430 के पार पहुंच गई है. इस वायरस से निपटने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकारें हर संभव मदद कर रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर देश के कई राज्यों में लॉकडाउन करने का फैसला किया गया है. इसी बीच गुजरात ने भी लॉकडाउन का फैसला किया है.
नई दिल्ली. भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 430 के पार पहुंच गई है. इस वायरस से निपटने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकारें हर संभव मदद कर रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर देश के कई राज्यों में लॉकडाउन करने का फैसला किया गया है. इसी बीच गुजरात ने भी लॉकडाउन का फैसला किया है. बता दें कि गुजरात में 31 मार्च तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों मरीजों की संख्या 30 तक पहुंच गई जबकि एक की मौत भी हुई है.
गुजरात के डीजीपी शिवानंद झा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आज रात 12 बजे से पूरे राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन का फैसला किया गया है. इसके साथ ही राज्य की सीमाओं को सील कर दिया गया है. बंद का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़े-केरल में कोरोना के आज 28 नए मामले आए सामने, कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या हुई 95; सरकार ने लिया लॉकडाउन का फैसला
ANI का ट्वीट-
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के 13, वड़ोदरा में 6, सूरत में पांच, गांधीनगर में चार, कच्छ और राजकोट में एक-एक मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते एक व्यक्ति की रविवार को मौत हुई है. कोविड-19 से संक्रमित एक 67 वर्षीय व्यक्ति की मौत की खबर सामने आयी है.