Coronavirus Recovery Rate In India: पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 60,091 कोविड-19 मरीज हुए ठीक, देश में रिकवरी रेट 73.64 फीसदी

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में सबसे अधिक 60,091 कोविड-19 मरीज रिकवर हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 2 मिलियन के पार पहुंच गया है. देश में कोरोना रिकवरी रेट 73.64 फीसदी है.

कोरोना वायरस से जंग (Photo Credits: PTI)

Coronavirus Recovery Rate In India: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोत्तरी के बीच राहत भरी खबर यह है कि अब कोविड-19 मरीज (COVID-19 Patients) तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. देश में बढ़ते कोरोना के ग्राफ ने जहां सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ा रखी है तो वहीं उनके द्वारा कोरोना को मात देने के लिए किए जा रहे प्रयासों में भी सफलता मिलती दिख रही है. दुनिया के तमाम देशों की तुलना में भारत में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट (COVID-19 Recovery Rate) काफी बेहतर है. इतना ही नहीं इस संक्रमण से होनेवाली मौतों का आंकड़ा भी कोरोना संक्रमित देशों की तुलना में काफी कम है.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में सबसे अधिक 60,091 कोविड-19 मरीज रिकवर हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 2 मिलियन के पार पहुंच गया है. देश में कोरोना रिकवरी रेट 73.64 फीसदी है.

देखें ट्वीट-

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 64,531 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि 1092 मरीजों ने दम तोड़ा है. इसके साथ ही देश में संक्रमितों का तादात बढ़कर 27,67,274 हो गई है, जिसमें 6,76,514 मामले एक्टिव हैं, 20,37,871 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और अब तक 52,889 मरीजों की मौत हो चुकी है. यह भी पढ़ें: Coronavirus Updates in India: पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना की सर्वाधिक 8.97 लाख टेस्टिंग हुई, देश में पॉजिटिविटी रेट 8.81 फीसदी

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र अब भी देश का सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है. महाराष्ट्र में मंगलवार रात तक कोरोना के 11,119 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 422 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,15,477 हो गई है, जिसमें 4,37,870 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 1,56,608 मामले अब भी एक्टिव हैं. राज्य में अब तक 20,687 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है.

Share Now

\