कोरोना को लेकर लॉकडाउन भारत: दिल्ली से पलायन करने वाले मजदूरों को लेकर फिर से सरकार पर भड़की प्रियंका गांधी, ट्वीट कर मदद करने की कही बात
दिल्ली से पलायन करने वाले मजदूरों के लिए प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी/ अमित शाह से राहत प्रदान करने को लेकर किया अनुरोध किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि इस मुसीबत की घड़ी में लोगों की मदद करना सरकार की जिम्मेदारी है. वहीं अपने एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि सौकड़ों की तादात में मजदूर पैदल ही पाने घरों के लिए जा रहे है. ऐसे में सरकार इनके लिए क्यों ट्रासपोर्ट मुहैया नहीं करा रही है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बड़े पैमाने पर बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड मजदूर काम करते है. लेकिन 24 तारीख की मध्यरात्री से देश लॉकडाउन होने से बड़े पैमाने पर मजदूर दिल्ली में फंस गए. ऐसे में लोग दिल्ली में भूखों ना मरे बड़े पैमाने पर मजदूर चलकर ही अपने परिवार और बच्चों के साथ अपने घरों के लिए जा रहे हैं. इस बीच इन मजदूरों के मदद को लेकर प्रियंका गांधी एक दिन पहले ट्वीट कर सरकार के प्रति नाराजगी हाजिर की थी. वहीं उन्होंने शनिवार को दिल्ली से अपने गांव के लिए पलायन करने वाले मजदूरों को मदद पहुंचाने को लेकर सरकार से मांग की है.
दिल्ली से पलायन करने वाले मजदूरों के लिए प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी/ अमित शाह से राहत प्रदान करने को लेकर किया अनुरोध किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि इस मुसीबत की घड़ी में लोगों की मदद करना सरकार की जिम्मेदारी है. वहीं अपने एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि सौकड़ों की तादात में मजदूर पैदल ही पाने घरों के लिए जा रहे है. ऐसे में सरकार इनके लिए क्यों ट्रासपोर्ट मुहैया नहीं करा रही है.
बता दें कि पहले शुक्रवार को उन्होंने जो ट्वीट किया था. सुमन उन्होए लिखा था कि दिल्ली के बॉर्डर पर त्रासद स्थिति पैदा हो चुकी है. हजारों की संख्या में लोग पैदल ही अपने घरों की तरफ निकल पड़े हैं. कोई साधन नहीं, भोजन नहीं. ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह लोगों को उनके घरों तक के लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था करे. बता दें कि अन्य राज्यों के तरफ दिल्ली भी कोरोना के चपेट में है. प्रतिदिन नए मामले कोरोना के दिल्ली में भी सामने आ रहे हैं.