कोरोना के खिलाफ भारत सरकार की जंग, PM मोदी की मां हीराबेन ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दान की 25 हजार रुपये

न्यू एजेंसी एएनआई की तरफ कोरोना के खिलाफ देश के छिड़ी जंग को लेकर एक ट्वीट किया गया है. जिसमें पीएम मोदी की मां हीराबेन के बारे में लिखा गया है की कोरोना से लड़ने के लिए अपने निजी बचत खाते से #PMCARES Fund में 25,000 रुपये की दान की है.

पीएम मोदी व उनकी मां हीराबेन (Photo Credits ANI)

गांधीनगर: कोरोना वायरस (Coronavirus) पूरी दुनिया में हवा की रफ्तार के साथ बढ़ रहा है. हर देश की सरकारें इस महामारी को रोकने की हर संभव कोशिश कर रही है. लेकिन इस महामारी की अब तक कोई दवा नहीं होने से सभी देश की सरकारे लाचार हैं. वहीं इस महामारी का असर तेजी के साथ भारत में भी देखा जा रहा है. जिस महामारी से लड़ने को लेकर भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष बनाया गया है. इस राहत कोष में अमीर हो या गरीब हर कोई मदद कर रहा है. इस संकट की घड़ी में पीएम मोदी की मां हीराबेन (Heerabe) भी मदद को लेकर आगे आई है. उन्होंने इस महामारी से लड़ने को लेकर पीएम राहत कोष में 25 हजार रूपये दान की है.

न्यू एजेंसी एएनआई की तरफ से एक ट्वीट किया गया है. जिसमें पीएम मोदी की मां हीराबेन के बारे में लिखा गया है की कोरोना से लड़ने के लिए अपने निजी बचत खाते से #PMCARES Fund में 25,000 रुपये की दान की है. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस से जंग: लता मंगेशकर ने दिया 25 लाख रूपए का दान, सारा अली खान और आलिया भट्ट भी आईं आगे

पीएम मोदी की मां ने पीएम राहत कोष में दान की 25 हजार रुपये:

इस महामारी से लड़ने के लिए जहां आम लोग आगे आकर पीएम राहत कोष में पैसे जमा करवा रहे हैं. वहीं अब तक बड़े उद्योपतियों में रतन टाटा, टाटा संस, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ,डिजिटल भुगतान से जुड़ी कंपनी पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर, खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों में से एक वेदांता लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, आदि लोग मदद कर चुके हैं.

वहीं  देश के सबसे बड़े अमीर मुकेश अंबानी ने तो पीएम राहत कोष में 500 करोड़ तो महाराष्ट्र और गुजरात सीएम कोष में 5-5 करोड़ देने के साथ ही मुंबई में 100 बिस्तरों का पहला अस्पताल मात्र 2 हफ्तों में कोरोना से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए तैयार किया है. ज्ञात हो कि राजनीति, फ़िल्मी सितारे, क्रिकेट से जुड़े लोग भी कोरोना से लड़ने के इस लड़ाई में पीएम राहत कोष में पैसे जमा करवा रहे हैं

Share Now

\