अनलॉक 1.0: कोरोना से लड़ने के लिए आज से खोला गया पूरा देश, जानें क्या रहेंगे बंद
देश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आज (8 जून) से अनलॉक के पहले चरण की शुरुआत हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के मुताबिक कंटेनमेंट जोन को छोड़कर पूरे देश में शॉपिंग मॉल, रेस्तरां और मंदिर फिर से खुल गए है.
नई दिल्ली: देश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आज (8 जून) से अनलॉक के पहले चरण की शुरुआत हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के मुताबिक कंटेनमेंट जोन को छोड़कर पूरे देश में शॉपिंग मॉल, रेस्तरां और मंदिर फिर से खुल गए है. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के पाचवें चरण की घोषणा करते समय पहले से प्रतिबंधित सभी गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से घोलने का ऐलान किया था. इस दौरान मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का सख्ती से पालन करवाया जाएगा. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल
कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन पहले जैसी ही लागू रहेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए, राज्य व संघ शासित प्रदेश सरकारों द्वारा इनका सीमांकन किया जाएगा. कंटेनमेंट क्षेत्र को कड़ाई से सील किया जाएगा और केवल आवश्यक गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी. अन्य हिस्सों में आज से धार्मिक स्थान और सार्वजनिक पूजा स्थल, होटल, रेस्तरां और अन्य आतिथ्य सेवाएं और शॉपिंग मॉल को खोलने की अनुमति दी गई है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित किया गया एसओपी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
वहीं, अनलॉक के दूसरे चरण में स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक / प्रशिक्षण / कोचिंग संस्थान आदि राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श के बाद खोले जाएंगे. राज्य सरकारों और संघ राज्य क्षेत्र प्रशासनों को इस संबंध में योजना बनाने की सलाह दी गई है. इन संस्थानों को फिर से खोलने के बारे में जुलाई महीने में निर्णय लिया जा सकता है.
हालांकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा, मेट्रो रेल का परिचालन, सिनेमाघर, जिम, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार और ऑडिटोरियम, असेम्बली हॉल खोलने की मंजूरी स्थिति के अनुसार दूसरे चरण के बाद दी जाने की उम्मीद है. साथ ही सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक समारोह की इजाजत तीसरे चरण में दी जा सकती है.
65 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों, बीमार लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों जैसे कमजोर लोगों को आवश्यक जरूरतें पूरी करने और स्वास्थ्य उद्देश्यों को छोड़कर घर पर ही रहने की सलाह दी गई है. सभी लोगों को आरोग्य सेतु ऐप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करने के लिए कहा गया है.