Coronavirus: नोएडा के स्कूल में कोरोना वायरस ने दी दस्तक, दो स्कूलों को तीन दिन के लिए किया गया बंद

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते नोएडा के दो स्कूलों को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है. दरअसल, नोएडा के एक स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ने वाले छात्र में कोरोना वायरस के लक्षण मिलने की सूचना से स्कूल प्रशासन हरकत में आ गया. बताया जा रहा है कि छात्र का पिता कोरोना वायरस से पीड़ित है.

कोरोनावायरस का प्रकोप (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप तेजी से दुनिया के कई हिस्सों में फैल रहा है और आए दिन इस जानलेवा वायरस (Deadly Virus) के संक्रमण के कई नए मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला नोएडा (Noida) से सामने आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कोरोना वायरस के प्रकोप (Coronavirus Outbreaks) के चलते नोएडा के दो स्कूलों (Two School Shuts For 3 Days) को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है. दरअसल, नोएडा के एक स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ने वाले छात्र में कोरोना वायरस के लक्षण मिलने की सूचना से स्कूल प्रशासन हरकत में आ गया. बताया जा रहा है कि छात्र का पिता कोरोना वायरस से पीड़ित है. कोरोना वायरस के दस्तक की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दो स्कूलों का दौरा किया और दो स्कूली बच्चों के नमूने एकत्र किए हैं.

नोएडा सेक्टर 135 और नोएडा सेक्टर 168 में स्थित दो स्कूलों को मंगलवार से तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. बताया जाता है जिस छात्र में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं उसने अपने क्लास के अन्य छात्रों को अपनी बर्थडे पार्टी में बुलाया था, जिसके बाद उन छात्रों में भी इस जानलेवा वायरस के फैलने की आशंका के मद्देनजर दो स्कूलों को तीन दिन के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं. यह भी पढ़ें: CoronaVirus: भारत में 3 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने बुलाई आपातकालीन बैठक

बता दें कि कोरोना वायरस का पहला मामला 2 मार्च को दिल्ली में सामने आया था. जानकारी के मुताबिक, उस छात्र के पिता इटली से आए थे और इस समय उनका इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा है. मरीज की हालत स्थिर है और उसे कड़ी निगरानी में रखा गया है. यह भी पढ़ें: Coronavirus Outbreak: दक्षिण कोरिया और जापान में कोरोनावायरस का प्रकोप, भारत ने बंद किया वीजा ऑन अराइवल

गौरतलब है कि दुनिया भर में कोरोना वायरस की चपेट में आकर अब तक तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को ही देश में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए जब दिल्ली, जयपुर और तेलंगाना में एक-एक मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. बताया जाता है कि दिल्ली में संक्रमित व्यक्ति हाल ही में इटली से लौटा था, जबकि तेलंगाना में संक्रमित व्यक्ति दुबई से लौटा था और जयपुर में मिला संक्रमित व्यक्ति इटली से आया है.

Share Now

\