महाराष्ट्र में फंसे ओडिया लोगों की वापसी के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की बात

कोरोना संकट के बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ पश्चिमी राज्य में लॉकडाउन में फंसे ओडिया प्रवासियों की सुरक्षित वापसी पर चर्चा की.

CM नवीन पटनायक और CM उद्धव ठाकरे (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर: कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच ओडिशा (Odisha) के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने रविवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के साथ पश्चिमी राज्य में लॉकडाउन (Lockdown) में फंसे ओडिया प्रवासियों की सुरक्षित वापसी पर चर्चा की. इस दौरान पटनायक ने महाराष्ट्र से फंसे ओडिया प्रवासी श्रमिकों को वापस भेजने की व्यवस्था करने की अपील की.

ओडिशा मुख्यमंत्री कार्यालय ने आज एक बयान में बताया कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से अनुरोध किया कि वे वहां काम कर रहे ओडिशा के लोगों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था करें. 24 घंटे में मिले 1975 नए कोरोना संक्रमित मरीज, 47 हार गए जिंदगी की जंग- कुल पीड़ितों की संख्या 27 हजार के करीब

दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली से भाग लिया. बताया जा रहा है कि ओडिशा सरकार ने महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश सरकारों से अनुरोध किया है कि वे प्रवासी मजदूरों के परिवहन के लिए बसों का रोड टैक्स माफ करें.

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने ओडिशा लौटने के इच्छुक सभी प्रवासियों का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है. सरकार ने इस उद्देश्य के लिए एक पोर्टल बनाया है. उनकी वापसी के बाद, उन्हें 14 दिनों की अवधि के लिए क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य होगा. ओडिशा में तीन और लोगों में कोविड-19 की पुष्टि, कुल संक्रमितो की संख्या 103 हुई

ओडिशा में रविवार को एक महिला सहित तीन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. आज आए सभी केस सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला से है. इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 103 हो गई है. राज्य में 68 अब भी संक्रमित हैं जबकि 34 ठीक हो गए हैं. 25 अप्रैल तक राज्यभर में कुल 2,217 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई.

Share Now

\