Coronavirus Outbreak: 'जनता कर्फ्यू' को देखते हुए MMRC का ऐलान, 22 मार्च को बंद रहेगी मुंबई मेट्रो
रविवार को मुंबई मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी. यह निर्णय कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पीएम मोदी द्वारा की गई 'जनता कर्फ्यू' की अपील के मद्देनजर लिया गया है.
मुंबई: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र में Covid-19 के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं. राज्य भर में कोरोना वायरस के 63 मामलों की पुष्टि हुई है. इस बीच अब मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (MMRC) ने घोषणा की है कि रविवार को मुंबई मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी. यह निर्णय कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पीएम मोदी द्वारा की गई 'जनता कर्फ्यू' की अपील के मद्देनजर लिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद मुंबई मेट्रो ने भी पाबंदी लागू कर जनता को घर पर रहने का संदेश दिया है.जनता कर्फ्यू के चलते लोगों से रविवार 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात के 9 बजे तक अपने घर में ही रहने की अपील की गई है. प्रधानमंत्री ने देश की जनता से अपील की है कि अगर बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 63 तक पहुंच गई है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या देश के अन्य राज्यों के मरीजों की अपेक्षा कई ज्यादा है. शनिवार को 11 नए केस सामने आए. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे लोगों से सतर्क रहने की अपील की. उन्होंने कहा, हम सभी से अपील करते हैं कि कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें. स्वस्थ रहने के लिए घरों पर ही रहें. यह भी पढ़ें- सेंट्रल रेलवे की 60 फीसदी उपनगरीय सेवाएं 22 मार्च को रहेंगी जारी, मेन और हार्बर लाइन पर नहीं होगा कोई मेगा ब्लॉक.
22 मार्च को मुंबई मेट्रो भी रहेंगी बंद-
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्दव ठाकरे ने कहा कि शुक्रवार आधी रात से मुंबई, पुणे, पिम्परी चिंचवाड़ और नागपुर के सभी कार्यालय बंद रहेंगे. इसके अलावा सभी जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के अलावा, दूध और किराने की दुकानें खुली रहेंगी. सरकारी कार्यालय सिर्फ 25 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करेंगे.
जनता कर्फ्यू से पहले ही देश में कर्फ्यू जैसे हालत दिख रहे हैं. दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में भी सड़कें सुनसान दिख रही हैं. कई राज्यों में स्कूल कॉलेज बंद हैं. लोगों को अनावश्यक घर से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार मुस्तैदी से काम कर रही हैं. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में लोगों से कोरोना वायरस के बीच रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक 'जनता कर्फ्यू' का आह्वान किया है.