कोरोना वायरस का प्रकोप, कर्नाटक सरकार ने दिया सर्दी व बुखार से पीड़ित स्कूल के छात्रों और कर्मचारियों को छुट्टी देने का निर्देश

कर्नाटक सरकार ने स्कूल प्राधिकारियों को एक निर्देश दिया है. कर्नाटक सरकार ने कहा है कि अगर किसी भी छात्र या स्कूल कर्मचारियों में सर्दी या बुखार जैसे लक्षण दिखाई देते हैं तो उन्हें छुट्टी दे दी जाए. इसके साथ ही यह भी कहा है कि सर्दी-बुखार से पीड़ित छात्रों या कर्मचारियों को डॉक्टर से पुष्टि करने के बाद ही स्कूल में वापस आने दिया जाए.

स्कूली छात्र (Photo Credits: IANS)

Coronavirus Outbreak in India: कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप अब भारत में फैल रहा है. सोमवार को दिल्ली, तेलंगाना और राजस्थान से कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के तीन मामले सामने आए हैं. एक ओर जहां नोएडा के दो स्कूलों को कोरोना वायरस संक्रमण के डर से तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है तो वहीं कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) ने भी स्कूल प्राधिकारियों (School Authorities) को एक निर्देश दिया है. कर्नाटक सरकार ने कहा है कि अगर किसी भी छात्र या स्कूल कर्मचारियों में सर्दी या बुखार (Cold Or Fever) जैसे लक्षण दिखाई देते हैं तो उन्हें छुट्टी दे दी जाए. इसके साथ ही यह भी कहा है कि सर्दी-बुखार से पीड़ित छात्रों या कर्मचारियों को डॉक्टर से पुष्टि करने के बाद ही स्कूल में वापस आने दिया जाए. अगर छात्र या स्टाफ हॉस्टल में रह रहे हैं तो इस तरह के लक्षण दिखाई देने पर उन्हें अलग कमरे में रखा जाए.

बता दें कि हैदराबाद में एक तकनीकी विशेषज्ञ में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री श्रीरामुलु (Health Minister Sriramulu) ने मंगलवार को एक आपात बैठक की और कोरोना वायरस संक्रमित कर्मचारी का जिक्र किया. बताया जाता है कि जनवरी में इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने दुबई में हांगकांग के लोगों से बातचीत की थी और 20 फरवरी के आसपास वो बेंगलुरु वापस लौटा था. यह भी पढ़ें: Coronavirus से सुरक्षा के लिए कौन सा मास्क है सबसे ज्यादा असरदार, किसे करना चाहिए इसका इस्तेमाल

दुबई से लौटे तकनीकी विशेषज्ञ में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य अधिकारी उसके सहयोगियों और उन लोगों से बात करने की कोशिश कर रहे हैं जो उसके संपर्क में हैं. कर्नाटक के स्वास्थ्य अधिकारी सुधाकर ने कहा कि तकनीकी विशेषज्ञ के साथ काम करने वाले 25 लोगों के रक्त के नमूने एकत्र किए गए हैं.

कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर श्रीरामुलु ने कहा कि हमने निजी अस्पतालों में 1,680 आइसोलेशन वार्ड बनाए हैं. मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री को हालात से अवगत कराया है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा है कि राज्य में अब तक कोई पॉजिटिव केस नहीं दर्ज किया गया है. यह भी पढ़ें: Coronavirus: नोएडा के स्कूल में कोरोना वायरस ने दी दस्तक, दो स्कूलों को तीन दिन के लिए किया गया बंद

उन्होंने कहा कि कर्नाटक के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kempegowda International Airport) पर आने वाले करीब 40,000 यात्रियों की थर्मल जांच कराई जा रही है. कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए सभी ऐहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. शहर के प्रमुख निजी अस्पतालों ने संदिग्ध मामलों में इलाज के लिए कमर कस ली है.

गौरतलब है कि केरल में कोरोना वायरस के तीन पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद केरल की सीमा से लगे कर्नाटक के पांच जिलों- दक्षिण कन्नड, कोडागु, उडुपी, चामराजनगर और मैसूरू को निगरानी में रखा गया है. बता दें कि इस जानलेवा घातक वायरस की चपेट में आने के कारण तीन हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इन मौतों में अकेले चीन में ही कुल 2,912 लोगों की जान चली गई है.

Share Now

\