कोरोना वायरस (Coronavirus) अब पूरी दुनिया के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. कोरोना ने अपने प्रकोप से हजारों लोगों की जान निगल चूका है. वहीं कोरोना के मामले लगातार भारत में भी बढ़ते जा रहे हैं. भारत में अब संख्या 147 हो गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक भारत में COVID19 मामलों की कुल संख्या 147 हो गई है. जिसमें 122 भारतीय और 25 विदेशी नागरिक शामिल हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सबसे ज्यादा महाराष्ट्र ( Maharashtra) में हैं. बता दें कि पुणे में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18 और महाराष्ट्र में 42 पहुंच गई है. केंद्र सरकार हर संभव कोशिश कर इस वायर को रोकने की अथक प्रयास कर रही है.
कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में डेढ़ लाख के लोग संक्रमित हैं. वहीं मौत के आंकड़ो पर नजर डालें तो यह 7 हजार के उपर पहुंच गई है. वहीं अगर एक नजर चीन पर डालने तो मंगलवार तक जो जानकारी सामने आई थी उसके मुताबिक कोविड-19 के प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,237 हो गई है. जबकि एशियाई देश में कोरोना वायरस के कन्फर्म मामलों की संख्या बढ़कर 80,894 हो गई है.
Ministry of Health and Family Welfare: Total number of confirmed #COVID19 cases in India rises to 147 - comprising 122 Indian nationals and 25 foreign nationals (as on 18.03.2020 at 09:00 AM) pic.twitter.com/Lzw64idp5F
— ANI (@ANI) March 18, 2020
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) पहले ही दक्षिण-पूर्वी एशिया के अपने सदस्य देशों से कोरोना वायरस से निपटने के लिये प्रयास तेज करने का आग्रह कर चूका है. बता दें कि दुनिया के सबसे तकतवर देश अमेरिका में इस संक्रामक बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 105 पर पहुंच गई है और यह विषाणु उसके सभी 50 राज्यों तक फैल गया है. ( एजेंसी इनपुट)