चीन पनपा कोराना वायरस (Coronavirus) का कहर इन दिनों कई देशों के लिए घातक बना हुआ है. अब कोरोना वायरस ने भारत में भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. देश में अब तक कुल 29 केस सामने आए हैं. केंद्र सरकार ने लोगों को आश्वासन दिया है कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार ने सभी जरूरी इंतजाम कर रखा है. वहीं हेल्थ विभाग ने लोगों को सावधान रहने के लिए और कुछ ऐसी जानकारियां साझा की है जिससे इस बीमारी से खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है. वहीं अब देश की जनता खुद भी सुरक्षा के लिहाज से हर सावधानी बरत रही है. जैसे मास्क (Masks) और हैंड सैनेटाइज़र (Hand sanitisers) खरीद रहे हैं. लेकिन लोगों की बढ़ती मांग के बाद कुछ कंपनियां है जो अधिक पैसे की कमाई के चक्कर में दाम बढ़ा रहे हैं.
दरअसल एएनआई की खबर के मुताबिक गाजियाबाद में मास्क (Masks) और हैंड सैनेटाइज़र (Hand sanitisers) मार्केट में उपलब्ध नहीं है. वहीं एक मेडिकल स्टोर (Medical Store Owners) के मालिक सुभम (Shubham)ने बताया कि, हमने ऑर्डर दिया है लेकिन मिल पाना मुश्किल हो रहा है. इसके अलावा जो मास्क हम कुछ दिनों पहले 50-60 रूपये में खरीदा करते थे अब उनका दाम 100 से 150 रुपये में मिल रहा है.
दुकानदार ने कहा:-
Shubham, a medical store owner: Hand sanitisers have disappeared from the market. We have given order for it but it has become increasingly difficult to get them. Masks which were earlier sold for Rs 50-60, are now being sold at Rs 100-150. It is being sold even in black. (04.03) https://t.co/v7GkBwdLDk pic.twitter.com/og89Kmo6e9
— ANI UP (@ANINewsUP) March 4, 2020
वहीं ब्लैक में भी इसे बेंचा जा रहा है. कोरोना वायरस ने अपना असर पहली बार केरल में दिखाया था. लेकिन दिल्ली में वायरस के परिणाम पॉजिटिव आने के बाद लोगों थोड़ी घबराहट बढ़ गई है. लेकिन सरकार ने कहा है कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है सिर्फ सावधानी बरतें.
गौरतलब हो कि भारत में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अचानक बढ़कर 29 हो गई. संक्रमित लोगों में 16 इटली के पर्यटक हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह होली का त्योहार नहीं मनाएंगे और किसी भी होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि, दुनियाभर के विशेषज्ञों ने (कोविड-19) कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने के कार्यक्रमों को कम करने की सलाह दी है.