COVID से जंग में भारत को मिला फ्रांस का साथ, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों बोले- हम हर मुमकिन सहायता देने के लिए तैयार

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों का हर रोज एक नया रिकॉर्ड बन रहा है. हर रोज कोरोना के मामले पिछला रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. इस बीच अब भारत के मित्र देश हालात से निपटने के लिए मदद का हाथ बढ़ा रहे है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस से संघर्ष कर रहे भारत को फ्रांस हर संभव मदद करने के लिए तैयार है.

पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Photo Credits: PIB)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों का हर रोज एक नया रिकॉर्ड बन रहा है. हर रोज कोरोना के मामले पिछला रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. इस बीच अब भारत के मित्र देश हालात से निपटने के लिए मदद का हाथ बढ़ा रहे है. फ्रांस (French) के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस से संघर्ष कर रहे भारत को फ्रांस हर संभव मदद करने के लिए तैयार है. पाकिस्तान में भी तबाही मचा रहा है कोरोना, यहां पढ़ें पड़ोसी मुल्क का हाल

फ्रांस के राष्ट्रपति राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा "कोविड-19 महामारी का सामना कर रहे भारतीय लोगों को एकजुटता का संदेश देना चाहता हूं. फ्रांस इस संघर्ष में आपके साथ है. यह वायरस किसी को भी नहीं बख्शता है. हम कोरोना से जंग के लिए भारत को सपोर्ट देने के लिए तैयार हैं."

शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों में कुल 3,32,730 कोविड मामले दर्ज किए गए. इसके अलावा, भारत में शुक्रवार को 2,263 लोगों की सबसे अधिक मौतों के साथ लगातार तीसरे दिन 2,000 से अधिक मौतें दर्ज की गई। नये मौत के आंकड़ों के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,86,920 हो गई है. गुरुवार को भारत में 3,14,835 कोविड -19 नए मामलों और 2,104 मौतों की सूचना दी थी.

इससे पहले अमेरिका के कई सांसदों ने भारत में कोविड-19 के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी पर चिंता प्रकट की और बाइडन प्रशासन से भारत को सभी जरूरी मदद मुहैया कराने का अनुरोध किया है. सदन की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष सांसद ग्रेगरी मीक्स ने महामारी के कारण भारत में बने हालात को लेकर चिंता व्यक्त की.

भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में पिछले 24 घंटों में कुल 17,40,550 नमूनों का टेस्ट किया गया है. देश में अब तक कुल 27,44,45,653 नमूनों का टेस्ट किया जा चुका है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान कुल 31,47,782 लोगों को टीका लगाया गया, इसी के साथ वैक्सीनेशन की कुल संख्या 13,54,78,420 हो गई है.

उधर, देश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दस सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री कोरोना से निपटने की रणनीति और ऑक्सीजन संकट पर बात की.

Share Now

\