कोरोना वायरस का कहर: देश में COVID-19 के मरीजो की संख्या बढ़कर हुई 195, चार की मौत
चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनिया के कई देशों में दहशत का माहौल बना दिया है. इसमें भारत का नाम सभी शामिल है. भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा लगातार हो रहा है. कोरोना वायरस को रोकने के पूरी दुनिया हर मुमकिन कोशिश कर रही है. अगर ताजे आंकड़ो की बात करें तो भारत में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की जानकारी मुताबिक कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या 195 हो गई है. इसमें 32 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. देशभर में अब तक कोरोना वायरस की वजह से चार लोगों को मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस अब तक देश के 20 राज्यों में पहुंच चुका है. वहीं अगर बात महाराष्ट्र की करें तो यहां पर कोरोना वायरस के मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है. अकेले महाराष्ट्र राज्य में 44 भारतीय और 3 विदेशी मरीज हैं. इस राज्य में अब तक कोई भी मरीज ठीक नहीं हुआ है.
चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनिया के कई देशों में दहशत का माहौल बना दिया है. इसमें भारत का नाम सभी शामिल है. भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा लगातार हो रहा है. कोरोना वायरस को रोकने के पूरी दुनिया हर मुमकिन कोशिश कर रही है. अगर ताजे आंकड़ो की बात करें तो भारत में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की जानकारी मुताबिक कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या 195 हो गई है. इसमें 32 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. देशभर में अब तक कोरोना वायरस की वजह से चार लोगों को मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस अब तक देश के 20 राज्यों में पहुंच चुका है. वहीं अगर बात महाराष्ट्र की करें तो यहां पर कोरोना वायरस के मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है. अकेले महाराष्ट्र राज्य में 44 भारतीय और 3 विदेशी मरीज हैं. इस राज्य में अब तक कोई भी मरीज ठीक नहीं हुआ है.
बता दें कि कर्नाटक में कोरोना वायरस के 15 मरीज हैं. लद्दाख में संक्रमण के मामले बढ़कर 10 हो गए हैं और जम्मू-कश्मीर में इसकी संख्या बढ़कर चार हो गई है. तेलंगाना में 9 विदेशियों समेत 16 मामले सामने आए हैं. वहीं राजस्थान में 2 विदेशियों समेत सात लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. तमिलनाडु में तीन मामले सामने आए हैं. जबकि आंध्र प्रदेश में दो लोग इससे संक्रमित हैं. ओडिशा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, चंडीगढ़ और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है. हरियाणा में 14 विदेशियों समेत 17 लोग संक्रमित हैं.
ANI की रिपोर्ट:-
देश में बढ़ते कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपील कि है कि खतरे के मद्देनजर जनता से 22 मार्च को एक दिन के लिए जनता कर्फ्यू लगाएं. कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करने की अपील की है. समाचार एजेंसी एएफपी के गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक इस वायरस के संक्रमण से 9,020 मौतें हुई हैं जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 8,648 लोगों की मौत हुई है. वहीं, दो लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं.