कोरोना वायरस पर CM अरविंद केजरीवाल का खुलासा- दिल्ली में स्थानीय ट्रांसमिशन के केवल 40 केस, सामुदायिक प्रसारण नहीं

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में शनिवार को कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या छह तक पहुंच चुकी है और इससे संक्रमित लोगों की संख्या 445 हो गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ कहा है कि दिल्ली में कोविड-19 स्थानीय ट्रांसमिशन (Local Transmission) की वजह से फैल रहा है.

अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या छह तक पहुंच चुकी है और इससे संक्रमित लोगों की संख्या 445 हो गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने साफ कहा है कि दिल्ली में कोविड-19 (COVID-19) स्थानीय ट्रांसमिशन (Local Transmission) की वजह से फैल रहा है. उन्होंने कहा स्थानीय ट्रांसमिशन के 40 मामलों को छोड़कर बाकी सभी विदेश यात्रा करने वालों और तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के मरकज से संबंधित है.

दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुल 445 कोरोना संक्रमित मामलों में से 40 मामलें स्थानीय ट्रांसमिशन के है. बाकी सभी मामले विदेश यात्रा और तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के मरकज के कार्यक्रम से जुड़े है. अभी सामुदायिक प्रसारण (Community Transmission) का मामला नहीं मिला है.

केजरीवाल ने आगे कहा कि वर्तमान स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा है कि दिल्ली में जानलेवा वायरस नहीं फैल रहा है और नियंत्रण में है. हालांकि केजरीवाल ने कहा कि आने वाले 2-3 दिन में कोरोना मामलों में और बढ़ोतरी होगी. Coronavirus: दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के दो नर्सिंग ऑफिसर भी कोरोना की चपेट में, रिपोर्ट आई पॉजिटिव

मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा “मेरी पूरी कोशिश है कि करोना ना फैले, कम से कम लोगों को करोना हो. लेकिन अगर करोना हो भी जाए तो मरीज़ की मौत ना हो. वो ठीक होकर घर चला जाए। इस लक्ष्य पर हम लोग काम कर रहे हैं. मैं हर मरीज़ को खुद मॉनिटर कर रहा हूँ.” Coronavirus: उल्लू से नहीं होता है कोरोना का इलाज, देखें क्या हुआ जब फर्जी वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान पुलिस ने दादू की ली खबर

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली में कोरोना वायरस नहीं फैला और घबराने की कोई जरूरत नहीं है. उनका यह बयान ऐसे वक्त आया जब राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से दो व्यक्तियों की मौत हो गई और 93 नए मामले सामने आए थे. शुक्रवार को दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बताया था कि दिल्ली में संक्रमण के कुल 386 मामलों में 259 लोग ऐसे हैं जिन्होंने पिछले महीने निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.

उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि 17 राज्यों में तबलीगी जमात से संबंधित 1023 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही तबलीगी जमात से जुड़े 22 हजार लोगों को विभिन्न राज्यों में क्वारेंटीन किया गया है. देशभर में कोविड-19 की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो चुकी है.

Share Now

\