नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को दिल्ली (Delhi) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में इस महामारी के रिकॉर्ड नए केस मिले. जिससे दोनों राज्यों में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3844 पर पहुंच गई है. जबकि आज दिल्ली में चार और मुंबई में 11 कोविड-19 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.
दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक बयान के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में आज 356 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिले है. जबकि चार लोगों की मौत हुई हैं. इसके साथ दिल्ली में कुल कोरोना के मामले बढ़कर 1510 हो गए हैं और कुल 28 मरीजों की मौत हुई हैं. कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में अब तक 1 लाख 14 हजार 245 लोगों की मौत, 18 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित
356 new #Coronavirus positive cases reported in Delhi today, including 325 positive cases-Under Special Operations),4 deaths today. Total no.of positive cases in national capital rises to 1510(including 1071 positive cases-Under Special Operations), total death toll 28:Delhi govt pic.twitter.com/IKtUUTSxwY
— ANI (@ANI) April 13, 2020
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित इलाकों (हॉटस्पॉट) की संख्या सोमवार को बढ़कर 47 हो गई. शनिवार तक हॉटस्पॉट की संख्यां 33 थी, जो कि रविवार शाम तक बढ़कर 43 हो गई थी. आज कोरोना संक्रमण को फैलाने वाले 4 नए इलाके जोड़े गए हैं.
उधर, महाराष्ट्र में आज 352 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले मिले हैं. जबकि 11 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई हैं. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज के नए मामलों को मिलाकर राज्य में कुल कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2334 हो गई है.
352 new #Coronavirus positive cases and 11 deaths reported in Maharashtra today. The total number of positive cases in the state rises to 2334: Maharashtra Health Department pic.twitter.com/nAq1IhLWg4
— ANI (@ANI) April 13, 2020
महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ एहतियात के तौर पर खुद ही क्वारंटाइन हो गए है. हालांकि वह कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं. लेकिन उनकी सुरक्षा में तैनात 5 कॉन्स्टेबल समेत 14 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है.
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के मुताबिक देश में संक्रमण को रोकने के लिये लॉकडाउन बेहद अहम साबित हुआ है. इसी का नतीजा है कि संक्रमण से प्रभावित देश के 15 राज्यों के 25 जिलों में पिछले 14 दिनों में संक्रमण का कोई नया केस सामने नहीं आया है.