कोरोना वायरस: देशभर में 24 घंटों में मिले 75 नए केस, 4 लोगों की मौत- कुल 724 मामलों की हुई पुष्टि
देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 75 मामलें मिले है. जबकि चार और कोविड-19 संक्रमितों की मौत की पुष्टी हुई है. इसके साथ ही देश में अब कुल कोरोना संक्रमित मामले बढ़कर 724 हो गए है. देश में गुरुवार को कोरोना वायरस के 88 नए मामले सामने आए थे.
नई दिल्ली: देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 75 मामलें मिले है. जबकि चार और कोविड-19 (COVID-19) संक्रमितों की मौत की पुष्टी हुई है. इसके साथ ही देश में अब कुल कोरोना संक्रमित मामले बढ़कर 724 हो गए है. देश में गुरुवार को कोरोना वायरस के 88 नए मामले सामने आए थे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Aggarwal) ने कोरोना संकट की वर्तमान स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में 75 नए कोविड-19 पॉजिटिव मामले आए है. इस अवधि में 4 नई मौतें हुई हैं. जबकि देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के 724 मामलों की पुष्टि हुई है. इस महामारी की चपेट में आने से 17 पीड़ितों की मौत हुई हैं. कर्नाटक में 10 महीने का बच्चा कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आने वाले 6 लोगों को घर में किया क्वारंटाइन
अग्रवाल ने आगे कहा कि सरकार ने 10,000 वेंटिलेटर प्रदान करने के लिए एक PSU (सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम) को आदेश दिए हैं. साथ ही भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड से भी एक-दो महीनों में 30,000 अतिरिक्त वेंटिलेटर खरीदने का अनुरोध किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार के अनुरोध पर लगभग 1.4 लाख कंपनियों के कर्मचारी घर से काम कर रहे है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर किए अपडेट में बताया गया है कि महाराष्ट्र में चार लोगों की मौत हुई है जबकि गुजरात में तीन लोगों की मौत हुई है. कर्नाटक में अभी तक दो लोग जान गंवा चुके हैं जबकि मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक शख्स की मौत की पुष्टी की गई है. आंकड़ों के अनुसार इस महामारी से केरल (129 केस) और महाराष्ट्र (127 केस) सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है.