कोरोना वायरस अपडेट: 24 घंटे में मिले 601 पॉजिटिव केस, 12 लोगों की मौत- 30 फीसदी संक्रमित तबलीगी जमात से

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. विभिन्न राज्यों में 24 घंटे के भीतर 601 कोविड-19 पॉजिटिव मामले मिले, जबकि 12 संक्रमित लोगों की मौत हो गई.

कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. विभिन्न राज्यों में 24 घंटे के भीतर 601 कोविड-19 पॉजिटिव मामले मिले, जबकि 12 संक्रमित लोगों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों मुताबिक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 2,902 हो गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है. इसके अलावा 183 लोगों जानेवा वायरस से मुक्त हो गए है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने आज बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित नौ प्रतिशत मरीज 0-20 वर्ष की आयु के हैं. जबकि 42 प्रतिशत रोगी 21-40 वर्ष की उम्र के है. वहीं 33 प्रतिशत कोविड-19 मामले 41-60 वर्ष की आयु के रोगियों के हैं और 17 प्रतिशत संक्रमित 60 वर्ष से अधिक उम्र के है. Coronavirus: अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर जारी, 24 घंटे में करीब 1500 लोगों की गई जान

दिल्‍ली (Delhi) के निजामुद्दीन (Nizamuddin) इलाके में तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के मरकज के कार्यक्रम में शामिल होनें वाले लोगों के कारण देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है. मरकज से संबंध रखने वाले 17 राज्यों के कुल 1023 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल कोविड-19 मामलों में से लगभग 30 फीसदी मामलें तबलीगी जमात से जुड़े है.

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा. विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍ल्‍यूएचओ) के मुताबिक इस महामारी की चपेट में आने से विश्वभर में 51,737 लोग मारे जा चुके हैं. जबकि 208 देशो में 1,009,625 लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं.

Share Now

\