Coronavirus: भारतीय सेना में बढ़ रहे हैं COVID-19 के मामले, 19 हजार से ज्यादा जवान हुए संक्रमित

देश में कोरोना वायरस महामारी के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार सेना, नौसेना और भारतीय वायुसेना में कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या क्रमशः 16,758, 1,365 और 1,716 है.

भारतीय सेना (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार सेना (Army), नौसेना (Navy) और भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामलों की संख्या क्रमशः 16,758, 1,365 और 1,716 है. सेना और भारतीय वायुसेना में कोरोना वायरस महामारी के चपेट में आने से अबतक क्रमशः 32 और 3 लोगों की मौत हुई है. इन तीनों सेनाओं में जिस भी कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान मृत्यु होगी उन्हें सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा.

बता दें कि देश में कोरोना वायरस महामारी के कुल मामलों की संख्या 50 लाख के पार हो गई है. देश में मौजूदा समय में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 50 लाख 20 हजार 3 सौ 60 है. इसमें से 82 हजार 66 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 39 लाख 42 हजार 3 सौ 61 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में मौजूदा समय में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 9 लाख 95 हजार 9 सौ 33 है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | पुलिसकर्मियों ने कोरोना वायरस से संक्रमित माता-पिता की गैर मौजूदगी में बच्चे का जन्मदिन मनाया

देश में कोरोना वायरस का असर सबसे ज्यादा कहीं देखा गया है तो वह महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 30 हजार 4 सौ 9 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र के अलावा तमिलनाडु में कोविड-19 से 8 हजार 5 सौ 2, कर्नाटक में 7 हजार 4 सौ 81, आंध्र प्रदेश में 5 हजार 41 लोगों की मौत हुई है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\