कोरोना वायरस से मुंबई में पुलिस वाले की पहली मौत, वकोला पुलिस स्टेशन में तैनात हेड कॉन्स्टेबल की गई जान

मुंबई पुलिस के अनुसार कोरोना से मरने वाले पुलिस वाले की उम्र 57 वर्षीय साल थी. वह पश्चिमी उपनगर के एक पुलिस स्टेशन में तैनात था और मुंबई के वर्ली नाका इलाके में रहता था.

मौत I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirsu) को लेकर शनिवार को महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) की तरफ से एक बयान जारी करते हुए कहा गया कि राज्य में कोरोना वायरस के चलते 96 लोग संक्रमित हुए है. वहीं 7 लोग इस महामारी से ठीक हुए है. कोरोना वायरस को लेकर ही महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से खबर है कि मुंबई में तैनात एक पुलिस की मौत हो गई है.  मृतक पुलिस वाला कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने के बाद उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन कोविड-19 की महामारी से पूरी तरह जड़ में जाने  के चलते शनिवार को उसकी मौत हो गई.

मुंबई पुलिस के अनुसार कोरोना से मरने वाले पुलिस वाले की उम्र 57 वर्षीय साल थी. वह मुंबई के वकोला पुलिस स्टेशन में तैनात था और मुंबई के वर्ली इलाके में रहता था. पुलिस की तरफ से यह भी बताया गया कि इस महामारी से राज्य में अबतक 15 अधिकारियों समेत कुल 96 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. जिनका राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र: मुंबई में लॉकडाउन के दौरान नियमों को तोड़ने वालों की खैर नहीं, सिर्फ एक दिन में 464 केस दर्ज

कोरोना वायरस से संक्रमित ये सभी पुलिस वाले देश में 21 दिनों तक के लिए घोषित लॉकडाउन के चलते दिन रात काम कर रहेहैं. ऐसे में जहां राज्य की जनता इस महामारी की चपेट में आ रही हैं. वहीं मुंबई समेत महाराष्ट्र के पुलिस वाले भी कोरोना वायरस के चपेट में आ रहे हैं. ख़बरों की माने तो इस महामारी से सबसे ज्याद मुंबई में तैनात पुलिस वाले संक्रमित हुए हैं. क्योंकि महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों में मुंबई सबसे ज्यादा संक्रमित हैं.

Share Now

\