मध्यप्रदेश: रतलाम में ढोंगी बाबा लोगों का हाथ चूमकर करता था कोरोना वायरस का इलाज, मौत के बाद 19 लोगों का टेस्ट आया पॉजिटिव
मध्यप्रदेश के रतलाम शहर से एक दिल को दहला देनी वाली खबर सामने आई है. जी हां यहां एक ढोंगी बाबा लोगों के हाथ चूमकर कोरोना महामारी का इलाज करता था. बीते चार जून को कोरोना वायरस के चपेट में आने से खुद ढोंगी बाबा की मौत हो गई.
इंदौर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) शहर से एक दिल को दहला देनी वाली खबर सामने आई है. जी हां यहां एक ढोंगी बाबा लोगों के हाथ चूमकर कोरोना महामारी का इलाज करता था. बीते चार जून को कोरोना वायरस (Coronavirus) के चपेट में आने से खुद ढोंगी बाबा की मौत हो गई. वहीं जो लोग कोरोना महामारी का लक्षण दिखने के बाद इलाज करवाने के लिए ढोंगी बाबा के पास गए थे उनका रिपोर्ट भी अब पॉजिटिव आ रहा है. शहर में इस घटना के पश्चात् लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.
खबर के अनुसार ढोंगी बाबा रतलाम शहर के नयापुरा इलाके में रहता था. बाबा का नाम असलम (Aslam) बताया जा रहा है. असलम तंत्र-मंत्र के जरिए लोगों को कोरोना महामारी से मुक्त करने का दावा करता था. असलम का कोरोना संक्रमित लोगों के चपेट में आने से 4 जून को देहांत हो गया. ढोंगी बाबा के मृत्यु के पश्चात् उसके संपर्क में आए लोगों की पड़ताल शुरू की गई, जिसमें एक स्थानीय अखबार की खबर के अनुसार अबतक 19 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. इस घटना के पश्चात् जिला प्रशासन ने 29 बाबाओं को क्वारंटीन भी किया है.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री हेल्पलाइन ऑफिस में काम कर रहे 9 कर्मचारी कोरोना वायरस से पॉजीटिव, इलाज जारी
बात करें मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी के बारे में तो यहां इस जानलेवा वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 2 हजार 7 सौ 30 है. इसके अलावा राज्य में इस खतरनाक वायरस के चपेट में आने से अबतक 4 सौ 27 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहतभरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 6 हजार 8 सौ 92 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.