Coronavirus Lockdown: राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन का उल्लंघन, सब्जी मंडी में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग को किया पूरी तरह नजरअंदाज

राजधानी दिल्ली के गाजीपुर सब्जी मंडी में लॉकडाउन के तीसरे दिन लोग इसका उल्लंघन करते नजर आए. जी हां, लॉकडाउन के बावजूद इस सब्जी मंडी में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली और ये सभी लोग सामाजिक दूरी यानी सोशल डिस्टेंसिंग को भी पूरी तरह से नजरअंदाज करते दिखे.

लॉकडाउन का उल्लंघन (Photo Credits: ANI)

COVID-19 Lockdown: हर हाल में कोरोना वायरस (Coronavirus) को हराना है, इस संकल्प के साथ भारत सरकार ने 25 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन (India Lockdown) लागू किया है. देश के विभिन्न राज्यों से लॉकडाउन की अलग-अलग तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. एक ओर जहां अधिकांश लोग लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करके कोरोना वायरस को देश से भगाने की इस जंग में अपना योगदान दे रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो लॉकडाउन का न सिर्फ उल्लंघन कर रहे हैं, बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं. लॉकडाउन लागू होने के बावजूद लोग न सिर्फ घरों से बाहर निकल रहे हैं, बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग को भी नजरअंदाज कर रहे हैं.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने की एक ऐसी ही तस्वीर राजधानी दिल्ली (Delhi) के एक सब्जी मंडी से सामने आई है. राजधानी दिल्ली के गाजीपुर सब्जी मंडी (Gazipur Vegetable Market) में लॉकडाउन के तीसरे दिन लोग इसका उल्लंघन करते नजर आए. जी हां, लॉकडाउन के बावजूद इस सब्जी मंडी में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली और ये सभी लोग सामाजिक दूरी यानी सोशल डिस्टेंसिंग को भी पूरी तरह से नजरअंदाज करते दिखे. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का कहर: COVID-19 से पीड़ितों की संख्या हुई 724, अबतक 17 की मौत

सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज करते लोग

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है और अगर हम इसी तरह से लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते रहेंगे तो कोविड-19 के प्रसार को रोकना बहुत मुश्किल हो जाएगा. ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा 724 तक पहुंच गया है, जबकि 17 लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं.

Share Now

\