कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे के भीतर बीएसएफ के 53 जवान कोविड-19 से संक्रमित, सक्रिय मामलो की संख्या 354 हुई
भारत में कोरोना वायरस महामारी ने कहर बरपाया हुआ है. कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. उसके बाद राजधानी दिल्ली और तमिलनाडु हैं जहां कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच बीएसएफ से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. बताना चाहते हैं कि पिछले 24 घंटे के भीतर 53 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी ने कहर बरपाया हुआ है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमितों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) से सामने आए हैं. उसके बाद राजधानी दिल्ली (Delhi) और तमिलनाडु (Tamil Nadu) हैं जहां कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच बीएसएफ (BSF) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. बताना चाहते हैं कि पिछले 24 घंटे के भीतर 53 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार बीएसएफ ने बताया कि पिछले 24 घंटे में सीमा सुरक्षा बल के 53 और कर्मी कोरोना पॉजिटिव आए हैं और 4 कोविड-19 से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही BSF में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 354 है और अब तक 659 कर्मी कोरोना से जंग जीत चुके हैं. यह भी पढ़ें-देश में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में मिले 18 हजार 522 नए मरीज, 418 की हुई मौत- रिकवरी रेट 59% के पार
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या 5 लाख 66 हजार 840 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में मौजूदा समय में 2 लाख 15 हजार 125 कोरोना के एक्टिव केस हैं. अच्छी खबर यह है कि 3 लाख 34 हजार 822 लोग कोविड-19 से जंग जीत चुके हैं. देश में कोरोना की चपेट में आने से 16,893 लोगों की मौत हुई है.