कोरोना वायरस का कहर: COVID-19 से पीड़ितों की संख्या हुई 724, अबतक 17 की मौत

कोरोना वायरस लगातार भारत में अपने पैर पसारता जा रहा है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट पर अगर नजर डालें तो देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 724 हो गई है. इसमें 66 ​ठीक/ डिस्चार्ज हो चुके मामले और 17 मौतें शामिल हैं. कोरोना वायरस की चुनौती से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ चुनिंदा केंद्रीय मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है. इन मंत्रियों को एक-एक राज्य बांटा गया है और उन्हे रोज रिपोर्ट सीधे पीएम मोदी को करना होगा. वहीं देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है जिसका तीसरा दिन आज है. लॉकडाउन के कारण कई लोग अलग-अलग शहरों में फंसे हैं. इसके साथ जिन्हें रहने और खाने की दिक्कत हो रही है उसके लिए सुविधाएं राज्य की सरकारे उठा रही हैं.

कोरोना वायरस का कहर: COVID-19 से पीड़ितों की संख्या हुई 724, अबतक 17 की मौत
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: Twitter)

कोरोना वायरस लगातार भारत में अपने पैर पसारता जा रहा है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट पर अगर नजर डालें तो देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 724 हो गई है. इसमें 66 ​ठीक/ डिस्चार्ज हो चुके मामले और 17 मौतें शामिल हैं. कोरोना वायरस की चुनौती से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ चुनिंदा केंद्रीय मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है. इन मंत्रियों को एक-एक राज्य बांटा गया है और उन्हे रोज रिपोर्ट सीधे पीएम मोदी को करना होगा. वहीं देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है जिसका तीसरा दिन आज है. लॉकडाउन के कारण कई लोग अलग-अलग शहरों में फंसे हैं. इसके साथ जिन्हें रहने और खाने की दिक्कत हो रही है उसके लिए सुविधाएं राज्य की सरकारे उठा रही हैं.

महाराष्ट्र में चार लोगों की मौत हो गई जबकि गुजरात में तीन लोगों की मौत हुई है. कर्नाटक में अभी तक दो लोग जान गंवा चुके हैं जबकि मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक शख्स की मौत हुई. वहीं आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के ऐसे मामलों की संख्या 640 है जिनमें रोगियों का उपचार चल रहा है जबकि 66 लोग या तो स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. यह भी पढ़ें:- Coronavirus In Maharashtra: डोंबिवली का एक 25 वर्षीय शख्स COVID-19 पॉजिटिव, तुर्की से लौटने के बाद 1000 मेहमानों के बीच शादी समारोह में हुआ था शामिल.

ANI का ट्वीट:-

कोरोना वायरस से समूचा विश्व जूझ रहा है, जहां कोरोना का संक्रमण फैला है वहां उसके इलाज की और तोड़ की पूरी कोशिश की जा रही है. अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो दुनियाभर में जानलेवा कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर पांच लाख से अधिक हो गई है. वहीं 22,000 के अधिक लोग इस महामारी का शिकार बनकर दम तोड़ चुके हैं. दुनियाभर में कोरोना पीड़ित मरीजों जो ठीक हो चुके हैं, उनकी संख्या तकरीबन 1.21 लाख हो चुकी है. ( भाषा इनपुट)


संबंधित खबरें

India-Pakistan Border: जैसलमेर और बाड़मेर में लॉकडाउन जैसे हालात, पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

COVID-19: कोविड के कारण बनी 'इम्युनिटी डेब्ट' की स्थिति से फ्लू के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी; शोध

पीएम मोदी ने 'ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस' सम्मान के लिए बारबाडोस सरकार का जताया आभार

Akshay Kumar Reveals Reason Behind Box Office Failures: अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्में फ्लॉप होने के लिए OTT को ठहराया जिम्मेदार, बोले - 'कोविड ने बदल दी दर्शकों की आदतें'

\