मुंबई: भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. यहां देश के अन्य राज्यों की तुलना में कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव मामलों की संख्या तेज रफ्तार से बढ़ रही है. रविवार को महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग (Maharashtra Health Department) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में नोवेल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) संक्रमण के आंकड़े बढ़कर 1761 तक पहुंच गए हैं, जबकि राज्य में अब तक इस महामारी के चलते 127 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में बढ़ते मामलों में मायानगरी मुंबई (Mumbai) को कोरोना वायरस संक्रमण का केंद्र माना जा रहा है. बात करें एशिया की सबसे बड़े स्लम धारावी (Dharavi) की तो यहां रविवार को 15 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है.
मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना वायरस के 15 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां मरीजों की तादात बढ़कर 43 हो गई है. यहां अब तक कोविड-19 संक्रमण के चलते 4 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ धारावी इलाके में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने बैरिकेडिंग की है और वहां पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. यह भी पढ़ें: देश में तेजी से बढ़ रही कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या, अब तक 8356 संक्रमित- 273 की मौत
देखें ट्वीट-
Maharashtra: 15 new #Coronavirus positive cases have been reported in Dharavi area of Mumbai. A total of 43 cases and 4 deaths have been reported here so far.
— ANI (@ANI) April 12, 2020
हालांकि शनिवार को महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल के अधिकारियों ने धारावी के लगभग एक लाख निवासियों का डोर-टू-डोर परीक्षण शुरु किया. अगले 10 दिनों में डॉक्टरों और नागरिक अधिकारियों की टीम धारावी निवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग आयोजित करेगी. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए देश में लॉकडाउन का आज 19वां दिन है और महाराष्ट्र ने 21 दिनों के बाद लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है.