Coronavirus In Maharashtra: देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से, सामने आए COVID-19 संक्रमण के 32 केस
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एक 59 वर्षीय महिला के कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद राज्य में सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है. राज्य में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते खतरे के मद्देनजर शिरडी के श्री साइबाबा संस्थान ट्रस्ट ने लोगों से शिरडी की यात्रा को स्थगित करने की अपील की है.
मुंबई: भारत कई राज्यों में कोरोना वायरस का प्रकोप (Coronavirus Outbreak) तेजी से फैल रहा है. इसके साथ ही लोगों में इस घातक वायरस (Deadly Virus) को लेकर डर भी तेजी से बढ़ रहा है. ऐहतियात के तौर पर देश के कई राज्यों में मॉल, सिनेमा हॉल, पब, जिम, स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. लोगों से बहुत जरूरी होने पर ही घरों से निकलने की अपील की जा रही है. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) संक्रमण के मामले बढ़कर 108 हो गए हैं, जिसमें दो लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र (Coronavirus In Maharashtra) में देखा जा रहा है. यहां अब तक कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के 32 मामले सामने आ चुके हैं. बता दें कि रविवार को एक 59 वर्षीय महिला और शनिवार को 5 लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही यहां कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है.
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एक 59 वर्षीय महिला के कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद राज्य में सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है. बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला रूस और कजाकिस्तान की यात्रा करके आई थी.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 32 मामले-
राज्य में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते खतरे के मद्देनजर शिरडी के श्री साइबाबा संस्थान ट्रस्ट ने लोगों से शिरडी की यात्रा को स्थगित करने की अपील की है. मंदिर ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण डोंगरे ने कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुसार, मैं भक्तों से कुछ दिनों के लिए शिरडी की यात्रा स्थगित करने का अनुरोध करता हूं. यह भी पढ़ें: Coronavirus: भारत में बढ़ी कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या, अब तक 107 लोगों में हुई COVID-19 की पुष्टि
शिरडी संस्थान की भक्तों से अपील-
बता दें कि शनिवार को पुणे (Pune) के पास पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) में पांच लोगों के कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की पुष्टि हुई है. यहां तीन महिलाएं और दो पुरुष कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि पीड़ितों में से चार दुबई से लौटे एक समूह के संपर्क में आए थे. उस समूह के कुछ सदस्यों में पहले ही संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने हाल ही में थाईलैंड की यात्रा की थी. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का कहर: महाराष्ट्र में 31 मार्च तक के लिए सभी स्कूल-कॉलेज समेत प्रमुख संस्थान बंद, प्रदेश में पीड़ितों का आंकड़ा 26 पहुंचा
उधर, अहमदनगर जिले के एक सरकारी अस्पताल से शनिवार को कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीजों के भागने की खबर आई. बताया जाता है ये संदिग्ध किसी को सूचित किए बिना ही अस्पताल से भाग गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अहमदनगर के जिला अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती दो महिलाएं और एक पुरुष डॉक्टरों को सूचित किए बिना अस्पताल से चले गए. धिकारी ने बताया कि सिविल सर्जन ने अहमदनगर शहर के तोपखाना पुलिस थाने से संपर्क किया, जिसके बाद तीनों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.