नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते कहर को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने शहरी क्षेत्रों के सभी स्कूल (नगर पंचायत, नगर पालिका, महानगर पालिका के अधिकार क्षेत्र में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल) 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए हैं. इस दौरान सूबे में 10वीं, 12वीं और विश्वविद्यालय के छात्र परीक्षा के लिए परीक्षाओं के निर्धारित समय पर अपनी परीक्षा देंगे.
बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, पिम्परी चिंचवाड़ और नागपुर में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए शुक्रवार रात से सभी सिनेमाहॉल और जिम बंद करने के आदेश दिए हैं. प्रदेश के सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य विधानसभा में घोषणा करते हुए कहा कि सरकार शुक्रवार रात 12 बजे से महामारी रोग अधिनियम 1897 लागू कर रही है.
Maharashtra government: All schools, colleges and other educational institutions to remain closed till March 31st. #coronavirus https://t.co/UCC0GNC5Ox
— ANI (@ANI) March 14, 2020
इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जहां भी संभव हो कंपनियों को अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देनी चाहिए. उद्धव ठाकरे ने अगले आदेश तक पुणे और पिम्परी-चिंचवाड़ क्षेत्र में स्कूल बंद रखने की घोषणा की है.
वहीं इस बीच महाराष्ट्र से खबर आ रही है कि कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. इस बात की जानकरी स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे ने मीडिया से बातचीत में दी. बात दें कि कोरोनावायरस से संक्रमित सूबे में अब तक मुंबई नागपुर, यवतमाल, के साथ सबसे ज्यादा मरीज पुणे से पाए गए हैं.
Maharashtra Health Minister Rajesh Tope: Total positive #Coronavirus cases in the state rise to 26. (file pic) pic.twitter.com/E74mAJIr1O
— ANI (@ANI) March 14, 2020
बता दें कि महाराष्ट्र के अलावा कोरोना वायरस की विभिषिता को देखते हुए देश के अन्य कई राज्यों में भी स्कूल और कालेजों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं.