Coronavirus In India: देश में संक्रमितों की संख्या 1.90 लाख के पार, 24 घंटों में कोरोना के 8,392 नए केस, 230 की मौत

​पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,392 नए केस मिले और 230 मरीजों की जान गई. नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,90,535 हो गई है. देश में कोरोना के अब 93,322 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 5,394 मरीजों की मौत हो गई है और 91,818 लोग ठीक हो चुके हैं.

कोरोना से जंग (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या रिकॉर्डतोड़ तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के आंकड़ों के मुताबिक ​पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,392 नए केस मिले और 230 मरीजों की जान गई. नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,90,535 हो गई है. शनिवार को कोरोना के 8,380 नए केस मिले थे जबकि 193 मरीजों की मौत हुई थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 93,322 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 5,394  मरीजों की मौत हो गई है और 91,818 लोग ठीक हो चुके हैं. एक विदेशी लौट चुका है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्र​मित मरीजों की संख्या 67,655 तक पहुंच गई है. अपने राज्य में कोरोना की स्थिति देखने के लिए यहां क्लिक करें.

कोरोना संक्रमितों की संख्या  1,90,535 हुई-

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 2487 नए मामले सामने आए और 89 मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस से अब तक कुल 2,286 मौते हो चुकी हैं. महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे अधिक मामले मुंबई में हैं. मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 39,686 हो गई है.

रविवार को मुंबई की झुग्‍गी बस्‍ती धारावी में कोरोना के 39 नए केस दर्ज किए गए. बृहन्‍मुंबई महानगर पालिका (BMC) के अनुसार धारावी में अब तक 1,771 मरीज मिले हैं. यहां पर अब तक 71 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. रविवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 1,295 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 19,844 हो गई है. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 473 तक पहुंच गई है.

दिल्ली में यह पहली बार है, जब COVID-19 के 1,200 या इससे ज्यादा मामले सामने आए हैं. इससे पहले 30 मई शनिवार को 1,163 मामले रिकॉर्ड किए गए थे. दिल्ली में शनिवार को COVID-19 के मामले 18,549 थे और मृतकों की संख्या 416 थी. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले पड़ोसी राज्यों का सरदर्द भी बढ़ा रहे हैं.

Share Now

\