Coronavirus in India: पहली बार एक दिन में आए 11 हजार से ज्यादा नए केस, देश में संक्रमितों की संख्या 3 लाख के पार

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,458 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3,08,993 हो गई.

कोरोना से जंग (Photo Credit- AFP)

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है. शनिवार को कोरोना के सबसे अधिक 11 हजार से अधिक मामले सामने आए. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,458 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3,08,993 हो गई. इसमें से 1,45,779 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 1,54,329 लोग संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 386 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही मृतकों का आकंड़ा बढ़कर 8,884 हो गया है.

वहीं दूसरी ओर कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख के पार चली गई है. राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में कोरोना संक्रमण के केस बढ़कर 1,01,141 हो गए हैं. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य में कोरोना की स्थिति.

24 घंटे में सबसे अधिक 11 हजार से ज्यादा मामले आए-

शुक्रवार को महाराष्ट्र में 3,493 नए केस सामने आए. अकेले मुंबई में 1,372 नए केस दर्ज किए गए. शुक्रवार को 1,718 मरीज ठीक हुए. इस तरह से अब तक 47, 793 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं.

बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां एक दिन में अब तक के सबसे अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के 2,137 नए मामले शुक्रवार को सामने आए और इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 36,824 हो गई. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 71 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 1,214 तक पहुंच गया.

Share Now

\