भारत में कोरोना वायरस का 29वां मामला, इटली से छुट्टी मनाकर लौटा Paytm कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का एक और नया मामला सामने आया है. गुरुग्राम (Gurugram) में पेटीएम (Paytm) के एक कर्मचारी के कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित होने की पुष्टी हुई है. कंपनी की ओर से बुधवार को जारी किए गए एक बयान बताया गया है कि उसके एक कर्मचारी का कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का एक और नया मामला सामने आया है. गुरुग्राम (Gurugram) में पेटीएम (Paytm) के एक कर्मचारी के कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित होने की पुष्टी हुई है. कंपनी की ओर से बुधवार को जारी किए गए एक बयान बताया गया है कि उसके एक कर्मचारी का कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है. संक्रमित कर्मचारी हाल ही में इटली (Italy) में छुट्टी मनाकर लौटा था. एहतियात के तौर पर उसकी टीम के सदस्यों को तुरंत स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के लिए कहा गया है.
भारत के प्रमुख डिजिटल भुगतान बैंकों में से एक पेटीएम ने इस मामलें को गंभीरता से लेते हुए गुरुग्राम और नोएडा के ऑफिस को कम से कम दो दिन के लिए बंद कर दिया है. बयान के मुताबिक, पेटीएम ने अपने सभी कर्मचारियों को अगले दो दिनों के लिए घर से ही काम करने की सलाह दी है, जबकि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए गुरुग्राम यूनिट को सैनिटाइज किया जा रहा है. फिलहाल पीड़ित कर्मचारी का उचित इलाज चल रहा है. Coronavirus: कोरोना वायरस ने अब तक छीनी 3200 से अधिक जिंदगियां, डब्ल्यूएचओ ने 3.4 फीसदी बताई मृत्यु दर
इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना वायरस के 29 मामले पाए गए, जिनमें से केरल में तीन मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. संक्रमित लोगों में भारत आए इटली के 16 पर्यटक भी शामिल हैं. हालांकि विदेश यात्रा कर भारत आने वाले सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही जांच की जा रही है. देशभर के कई अस्पतालों में संक्रमण की आशंका वाले लोगों को ‘आइसोलेशन वार्ड’ में रखा गया है.
केंद्र सरकार ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आम जनता से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने और एक-दूसरे के सीधे संपर्क में आने से बचने की अपील की है. गौर हो कि भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के पहले तीन मामलें केरल में सामने आए थे, जो कि अब इलाज से ठीक होकर घर लौट गए है.