Coronavirus In Gujarat: पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ने भारत (Coronavirus In India) में तेज रफ्तार पकड़ ली है, यहां 81 नए पॉजिटिव केस सामने आने के बाद कोविड-19 (COVID-19) संक्रमितों का आकंड़ा बढ़कर 292 हो गया है, जबकि कोविड-19 से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले 6,700 से अधिक लोग कड़ी निगरानी में रखे गए हैं. महामारी की तरह फैल रहे कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) की चपेट में आकर दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में चार मौतें हुई हैं. देश के विभिन्न राज्यों की तुलना में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है, यहां 63 केस कंफर्म हुए हैं. जबकि गुजरात में भी नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है.
गुजरात में कोरोना वायरस (Coronavirus In Gujarat) संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 13 तक पहुंच गया है, यहां बढ़ते आंकड़ों के मद्देनजर लोगों में दहशत का माहौल है. राज्य के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा के अनुसार, वड़ोदरा में 3 केस, सूरत में 3, अहमदाबाद में 5, गांधी नगर में 1 और राजकोट में 1 मामला सामने आया है, जिससे राज्य में कोविड-19 पॉजिटिव केस 13 हो गए हैं. उन्होंने कहा कि हम दूसरे और तीसरे चरण के बीच हैं. एक व्यक्ति आइसोलेशन वार्ड से भागने की कोशिश कर रहा था, जिसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की गई है. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 11 नए मामले आए सामने, अब तक कुल 63 केस कंफर्म
गुजरात में कोविड-19 के 13 मामले
Gujarat Home Min Pradipsinh Jadeja: There are 13 #Coronavirus positive cases- 3 cases in Vadodara,3 in Surat,5 in Ahmedabad,1 in Gandhinagar&1 in Rajkot. We are between stages 2&3. 1 person tried to run away from the isolation ward against whom we've taken police action. pic.twitter.com/QLVqUwW7xW
— ANI (@ANI) March 21, 2020
बता दें कि शनिवार को श्रीलंका से लौटे गुजरात के एक 52 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि यह मरीज वड़ोदरा का निवासी है. वडोदरा की कलेक्टर शालिनी अग्रवाल की मानें तो श्रीलंका की यात्रा से लौटा एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. वह उस समूह का हिस्सा था जो हाल में श्रीलंका की यात्रा पर गया था. उसी समूह की एक महिला में शुक्रवार को संक्रमण की पुष्टि हुई थी.