नई दिल्ली, 22 नवंबर. भारत में कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) का प्रकोप कम नहीं हुआ है. रोजाना कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या सामने आ रही है. दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बड़ी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के चलते दिल्ली सरकार (Delhi Govt) पूरी तरह से एक्शन मोड़ में नजर आ रही है. मास्क न पहनने पर जुर्माना भी 2 हजार रुपये कर दिया है. बावजूद इसके दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market) में बड़ी तादात में लोग शॉपिंग करते हुए दिखाई पड़े.
बता दें कि दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में बड़ी तादात में लोग खरीददारी करने पहुंचे. दिल्ली में कोरोना के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण लोगों की लापरवाही है. सरकार लगातार लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने के लिए कह रही है. बावजूद इसके एक तबका अब भी सीरियस नजर नहीं आ रहा है. यह भी पढ़ें-Delhi: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 7,486 नए केस, अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 131 मौतें, संक्रमितों की संख्या 5 लाख के पार
ANI का ट्वीट-
#WATCH: People in large numbers seen shopping at Delhi's Sarojini Nagar Market amid spike in #COVID19 cases.
The total cases in Delhi stand at 5,23,117 including 39,741 active cases, as per last health bulletin. pic.twitter.com/CizWayQOLV
— ANI (@ANI) November 22, 2020
वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 5 लाख 23 हजार 117 पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 के फिलहाल 39 हजार 741 एक्टिव मरीज हैं. जबकि देश में कोरोना के 90 लाख 95 हजार से अधिक मरीज कोरोना के हैं. भारत में इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से 1 लाख 33 हजार 227 लोगों की मौत हुई है.