RT-PCR Test in Delhi: कोरोना संकट के बीच केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, राजधानी दिल्ली में अब 800 रुपये में होगा कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट

भारत में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप कम नहीं हुआ है. कोविड-19 से संक्रमित मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. राजधानी दिल्ली में तो कोरोना के केस तेजी से बढे हैं. जिससे लड़ने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है. इसी बीच दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आरटीपीसीआर टेस्ट के दामों में दो तिहाई कटौती की घोषणा की है.

सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली, 30 नवंबर. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप कम नहीं हुआ है. कोविड-19 से संक्रमित मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. राजधानी दिल्ली में तो कोरोना के केस तेजी से बढे हैं. जिससे लड़ने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Govt) अपने स्तर पर काम कर रही है. इसी बीच दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आरटीपीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) के दामों में दो तिहाई कटौती की घोषणा की है. जिसके बाद राजधानी में दिल्ली के सभी प्राइवेट लैब में आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सिर्फ 800 रुपये देने होंगे.

बता दें कि इससे पहले राजधानी दिल्ली में आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 2400 रुपये देने पड़ते थे. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने टेस्ट के दामों में कटौती करने की घोषणा की है. हालांकि अगर आरटीपीसीआर टेस्ट का सैंपल घर से लिया जाता है तो उसके लिए 1200 रुपये दिल्लीवासियों को देने पड़ेंगे. यह भी पढ़ें-RT-PCR Test in Maharashtra: कोरोना संकट के चलते दिल्ली, राजस्थान, गोवा और गुजरात से मुंबई आने वाले यात्रियों के लिए आज से आरटी पीसीआर टेस्ट से गुजरना हुआ अनिवार्य

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि आरटीपीसीआर टेस्ट की कीमतों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे जुड़े विभाग और अफसरों को आज आदेश दिया है कि इसके दाम कम किये जाएं. कोरोना की जांच के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट के साथ रैपिड एंटीजन टेस्ट होता है. वैसे सरकारी अस्पतालों में आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है.

Share Now

\