कोरोना संकट के बीच दिल्ली में ओला-उबर बंद, 31 मार्च तक नहीं बुक होगी कोई कैब
ओला और उबर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संकट को देख ओला (Ola) और उबर (Uber) ने अपनी सभी सेवाएं स्थगित कर दी है. दिल्ली सरकार ने घातक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राज्यभर में सोमवार सुबह 6 बजे से लॉकडाउन का ऐलान किया है. दरअसल दिल्ली में आज से लॉकडाउन के कारण सार्वजनिक परिवहन का कोई साधन नहीं चलाया जा रहा है. वहीं दिल्ली की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है. जबकि स्वास्थ्य, खानपान, जल और विद्युत आपूर्ति जैसे जरुरी सेवाएं बंदी से बाहर रखी गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक ऐप बेस्ड कैब सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनियां ओला और उबर ने अपनी सभी सेवाओं पर रोक लगा दी है. बताया जा रहा है कि ओला और उबर ने यह कदम कोरना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत उठाया है. Ola Self Drive: ओला शुरू करेगा सेल्फ-ड्राइव कार-शेयरिंग सेवा

इससे पहले दोनों कंपनियां कोरोना वायरस संकट को देखते हुए अपनी शेयर यात्रा (पूल सर्विस) सेवाओं को अस्थायी तौर पर बंद कर चुकी हैं. जबकि ऑनलाइन टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला और उबर ने रविवार को जनता कर्फ्यू का भी समर्थन किया और इस अवधि में अनिवार्य यात्राओं के लिए सीमित सेवा ही चालू रखी.

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने कोविड-19 प्रभावित 75 जिलों को लॉकडाउन किया है. यहां केवल जरूरी सेवाएं ही रखी गई है. जबकि पूरी दिल्ली सोमवार सुबह छह बजे से लॉकडाउन है. रविवार को दिल्ली में स्थानीय स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण के छह मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि 23 मार्च को सुबह छह बजे से 31 मार्च तक राजधानी लॉकडाउन में रहेगी.