Coronavirus का असर: पीएम मोदी के होली मिलन कार्यक्रम में नहीं जाने का किया ऐलान, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकर्ताओं को नया फरमान
चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर बरपाने के बाद अब भारत में इसकी दस्तक हो चुकी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार अलर्ट हो गई है. कई जगहों पर इस बीमारी से ग्रसित मरीजों का मामला सामना आ रहा है. इसी कड़ी में सरकार ने लोगों को सलाह देते हुए कई जानकारियां साझा की है. देश के पीएम मोदी ने ऐलान कर दिया है कि वे इस बार होली नहीं मनाएंगे. उनके इस फैसले के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर होली न मानने की बात कही है. अमित शाह ने लिखा, होली भारतीयों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है लेकिन कोरोना वायरस के चलते मैंने इस साल किसी भी होली मिलन समारोह में भाग नहीं लेने का फैसला लिया है. मैं सभी लोगों से सार्वजनिक समारोहों से दूरी बनाने, अपने परिवार का ध्यान रखने की अपील करता हूं.
चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर बरपाने के बाद अब भारत में इसकी दस्तक हो चुकी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार अलर्ट हो गई है. कई जगहों पर इस बीमारी से ग्रसित मरीजों का मामला सामना आ रहा है. इसी कड़ी में सरकार ने लोगों को सलाह देते हुए कई जानकारियां साझा की है. देश के पीएम मोदी ने ऐलान कर दिया है कि वे इस बार होली नहीं मनाएंगे. उनके इस फैसले के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर होली न मानने की बात कही है. अमित शाह ने लिखा, होली भारतीयों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है लेकिन कोरोना वायरस के चलते मैंने इस साल किसी भी होली मिलन समारोह में भाग नहीं लेने का फैसला लिया है. मैं सभी लोगों से सार्वजनिक समारोहों से दूरी बनाने, अपने परिवार का ध्यान रखने की अपील करता हूं.
बीजेपी के आला नेताओं के बाद अब पार्टी ने भी होली न मामने का फैसला लिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि दुनिया COVID-19 से जूझ रही है. देश और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े दुनियाभर के लोग मिल कर इसे फैलने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए इस वर्ष मैं न तो होली मनाऊंगा और न ही होली मिलन का आयोजन करूंगा।'सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस के मद्देनजर सभी बीजेपी प्रदेश अध्यक्षों को पत्र लिखकर होली कार्यक्रम आयोजित न करने को कहा है.
पीएम मोदी ने कहा:-
बीजेपी का ऐलान:-
गौरतलब हो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन कहा है कि अभी तक भारत में कोरोना वायरस के कुल 28 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिनमें 3 केरल के वो ठीक हो गए, 1 इटली से दिल्ली में सफर करके आया उसने अपने 6 रिश्तेदारों को संक्रमित किया और 16 इटलियन ग्रुप के लोग और 1 भारतीय ड्राइवर और 1 तेलंगाना में. उन्होंने कहा कि 21 फरवरी को भारत घूमने आए इटलियन ग्रुप के एक व्यक्ति में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया, उसने अपने ग्रुप के 15 और लोगों को वायरस से संक्रमित कर दिया. और एक भारतीय ड्राइवर भी संक्रमित कर दिया. अभी इन्हें ITBP के छावला कैंप में रखा गया है.