कोरोना वायरस का असर: लेह-लद्दाख में सभी स्कूल 31 मार्च तक रहेंगे बंद, कोविड-19 से संक्रमित दो मामले आए सामने 
Students (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. भारत में भी कोरोना वायरस ने कहर मचाया हुआ है. इससे संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.बताना चाहते है कि रविवार को केरल में कोविड-19 के पांच और तमिलनाडु में एक पॉजिटिव मामला सामने आया है. इसके साथ ही देश में इस वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या अब 40 पहुंच गई है. इस वायरस से बचने के लिए केंद्र सरकार जहां हर संभव मदद कर रही है. वही राज्य सरकार भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही हैं. इसी बीच खबर है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को चलते लेह-लद्दाख (Leh District) सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार हालात को लेकर समीक्षा की है.

डीएम ने आदेश जारी कहा कि लेह जिले में 31 मार्च तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. केरल में जो पांच लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं उसमे से तीन लोग हाल ही में इटली की यात्रा कर भारत लौटे हैं. यह भी पढ़े-Coronavirus: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6 नए मरीज, COVID-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 40 हुई

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपना कहर बरपाया है. वर्ल्ड में अब तक एक लाख से अधिक लोग कोविड-19 से संक्रमित मामले सामने आए हैं. वहीं 3500 से अधिक लोगों की कोरोना वायरस के चपेट में आने से मौत हुई है.