Coronavirus in India: बीते 24 घंटों का फिर टूटा रिकॉर्ड, 32,695 नए मामले आए सामने, 606 की मौत
आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 32,695 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,68,876 हो गई है. पिछले 24 घंटों में इस घातक वायरस की वजह से 606 लोगों की मौत हुई है.
Coronavirus in India: देश में कोरोना (Coronavirus) का कहर लगातार रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार से बढ़ रहा है. संक्रमितों का दायरा कहीं सीमित होता नजर नहीं आ रहा है. प्रतिदिन कोरोना के आंकड़े नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. भारत से आगे अब सिर्फ अमेरिका और ब्राजील हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में रूस को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनियाभर में तीसरे नंबर पर बना हुआ है. हालांकि इन दोनों देशों में कोरोना के मरीजों की संख्या भारत के मुकाबले काफी ज्यादा है. गुरुवार सुबह आए नए आकंड़ों के बाद देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 9.68 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 32,695 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,68,876 हो गई है. अपने राज्य में कोरोना के आंकड़े देखने के लिए यहां क्लिक करें.
पिछले 24 घंटों में इस घातक वायरस की वजह से 606 लोगों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 24,915 हो गई है. अब तक इस महामारी से 6,12,815 लोग ठीक हो गए हैं. देश में फिलहाल 3,31,146 सक्रिय मरीज हैं.
महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकडा 2.75 लाख के पार
कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 7,975 नए मामले आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 2,75,640 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 233 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 10,928 हो गई है.
दिल्ली में मरीजों की संख्या 1.17 लाख के पार
बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां बुधवार को COVID-19 के 1,647 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 1.17 लाख हो गई. बुधवार को महामारी से 41 और लोगों की मौत हुई जिससे जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 3,487 हो गई. बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 17,807 रही.