New Coronavirus Fear: नए कोरोना वायरस के खौफ के बीच लंदन से अहमदाबाद पहुंचे 4 यात्री पाए गए कोविड-19 पॉजिटिव

भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप कम नहीं हुआ है. इसी बीच ब्रिटेन में कोरोना के नए प्रकार की जानकारी सामने आने से चिंता बढ़ गयी है. कोविड-19 से निपटने के लिए भारत सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है. वहीं लंदन से गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे चार यात्री कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है.

Coronavirus in India (Photo Credits: PTI)

अहमदाबाद, 22 दिसंबर. भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप कम नहीं हुआ है. इसी बीच ब्रिटेन में कोरोना के नए प्रकार की जानकारी सामने आने से चिंता बढ़ गयी है. कोविड-19 से निपटने के लिए भारत सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है. वहीं लंदन से गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंचे चार यात्री कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है.

ज्ञात हो कि एक विदेशी सहित चार लोग लंदन से एयर इंडिया की फ्लाइट से अहमदाबाद पहुंचे हैं. इनमें से दो यात्री पहले कोलकाता एयरपोर्ट पर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इस खतरे को देखते हुए भारत ने पहले ही ब्रिटेन से आनेवाली सभी फ्लाइट्स पर 31 दिसंबर तक रोक लगा दी है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने साफ कहा कि ब्रिटेन में मौजूदा हालात को देखते हुए फ्लाइट्स पर रोक लगाई गई है. यह भी पढ़ें-Coronavirus New Strain: ब्रिटेन से लौटा यात्री चेन्नई में कोरोना पॉजिटिव, सैंपल NIV को भेजा गया

PTI का ट्वीट-

वहीं दूसरी तरफ कोरोना के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के लिए एसओपी जारी की है. जिसके तहत उन्हें आरटी-पीसीआर जांच सहित पॉजिटिव पाए जाने के बाद संस्थानिक पृथक-वास केंद्र में भेजा जाएगा. इसके साथ ही ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों को पिछले 14 दिनों के ट्रेवल की पूरी जानकारी मुहैया करानी पड़ेगी और कोरोना की जांच के लिए एक एप्लीकेशन भरना पड़ेगा.

Share Now

\