Coronavirus: अब WhatsApp पर मिलेगी COVID 19 की सारी जानकारी, सरकार ने बनाया 'MyGov Corona Helpdesk'

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मोदी सरकार ने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर हेल्पडेस्क लॉन्च किया है. सरकार ने COVID- 19 से जुड़ें सवालों का जवाब देने के लिए WhatsApp chatbot बनाया है.

कोरोना वायरस की जानकारी के लिए बना हेल्पडेस्क (Photo Credits: PTI)

Coronavirus: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मोदी सरकार ने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर हेल्पडेस्क लॉन्च किया है. सरकार ने COVID- 19 से जुड़ें सवालों का जवाब देने के लिए WhatsApp chatbot बनाया है. National Pharmaceuticals Pricing Authority (NPPA) ने कहा कि इस WhatsApp Chatbot का नाम "MyGov Corona Helpdesk" है. इस हेल्पडेस्क का नंबर 9013151515 है. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का कहर: देश में COVID-19 के मरीजो की संख्या बढ़कर हुई 195, चार की मौत

अपने फोन में नंबर सुरक्षित करने के बाद जब आप इस पर Hi भेजेंगे तो वहां से रिप्लाई आएगा- नमस्ते. यह भारत सरकार का कोरोनावायरस (COCID 19) हेल्पडेस्क है. यह आपको जागरुक करने और आपको और आपके परिवार को सुरक्षित रखने के लिए बनाया गया है. एमरजेंसी के लिए- हेल्पलाइन- 011-23978046 | टोल फ्री- 10675. Email: ncov2019@gov.in.

यह भी पढ़ें: Janta Curfew on Sunday: पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से बचने का दिया मंत्र, बोले ‘जनता खुद पर लगाए कर्फ्यू’

देखें NPPA का ट्वीट...

इसके बाद एक और मैसेज आएगा, जिसमें लिखा होगा- कोरोना वायरस क्या है और इसके लक्षण क्या हैं? कोरोना वायरस कैसे फैलता है ? कहां से मदद लें ? यूजर को जानकारी लेने के लिए A, B, C, D, E, F टाइप कर भेजना होगा.

दरअसल, इंटरनेट पर कोरोना वायरस को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं. इसीलिए सरकार ने लोगों को सही जानकारी देने के लिए यह कदम उठाया है.

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 (COVID-19) से बचने के उपायों समेत इससे निपटने के लिए सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी. उन्होंने कहा की कोरोना वायरस के कारण पूरा विश्व इस समय संकट के गंभीर दौर से गुजर रहा है. इससे पूरी मानव जाति संकट में आ गई है. हालांकि पीएम मोदी ने वैश्विक महामारी का डटकर मुकाबला करने के लिए देशवासियों की सराहना की.

Share Now

\