नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित लोगों की संख्या दर रोज बढ़ती जा रही है. हालांकि केंद्र और राज्य सरकार जानलेवा कोविड-19 (Covid-19) से निपटने का हरसंभव प्रयास कर रही है. राज्य और केंद्र अपने-अपने स्तर से ऐहतियाती कदम उठा रही है. इस बीच देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. जबकि गुरुवार को देश के अलग-अलग हिस्सों से 14 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 182 हो गया.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को पंजाब (Punjab) में कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज की मौत की पुष्टि की है. कोविड-19 से पहले ही दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में एक-एक मौते हो चुकी है. इसके साथ ही देशभर में मौत का आंकड़ा बढ़कर चार हो गया है और अभी भी 173 पॉजिटिव मामले मिले हैं. जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर लौट चुके है. Coronavirus Outbreak: क्या बढ़ती गर्मी के साथ COVID-19 खत्म होगा? जानिए इसके दोनों पहलू क्या कहते हैं
India reports fourth novel coronavirus death, patient was from Punjab: Union Health Ministry
— Press Trust of India (@PTI_News) March 19, 2020
कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में गुरुवार दोपहर को कोविड-19 संक्रमण के दो नए मामलें सामने आए. इसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है. नए मामलों में एक 51 वर्षीय व्यक्ति भी शामिल है, जिसने हाल ही में दुबई की यात्रा की थी. वहीं अन्य मामले में मुंबई की एक महिला ब्रिटेन की यात्रा कर स्वदेश लौटी थी.
उल्लेखनीय है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी से 9,020 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से यूरोप में मरने वाले लोगों की संख्या 4,134 जबकि एशिया में 3,416 है. पिछले 24 घंटे में इस वायरस से और 712 लोगों की मौत हुई और संक्रमित लोगों की संख्या 90,293 है. एशिया के मुकाबले यूरोप में कोविड-19 तेजी से फैल रहा है.